Rupee Vs Dollar: रुपये में मामूली गिरावट, 3 पैसे की कमजोरी पर खुलकर कर रहा है कारोबार
Rupee Vs Dollar: कच्चे तेल की कीमतें ऊपर जा रही हैं और इसका डॉलर की तेजी के सामने रुपये की गिरावट के रूप में सामने आ रहा है.
![Rupee Vs Dollar: रुपये में मामूली गिरावट, 3 पैसे की कमजोरी पर खुलकर कर रहा है कारोबार Rupee is trading slight low against Dollar, opened with 3 paisa decline today Rupee Vs Dollar: रुपये में मामूली गिरावट, 3 पैसे की कमजोरी पर खुलकर कर रहा है कारोबार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/889120faf16955c9393ede99cbe3ed4f1660147902517384_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rupee Vs Dollar: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में आज मामूली गिरावट देखी जा रही है. रुपया आज 79.67 प्रति डॉलर पर खुला है जबकि कल के कारोबार में ये 79.64 के लेवल पर बंद हुआ था. कल के कारोबार में भारतीय रुपया गिरावट के साथ ही कारोबार कर रहा था जो आज भी जारी रहती हुई दिखाई दे रही है.
कारोबार के दौरान कहां तक नीचे गया रुपया
आज के शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 79.71 प्रति डॉलर तक नीचे गया है और ऊपर में 79.62 प्रति डॉलर तक के लेवल दिखाए हैं. रुपये में आज सीमित दायरे में कारोबार देखा जा रहा है और इसके सामने डॉलर इंडेक्स मामूली चढ़ा है.
क्यों आई रुपये में गिरावट
कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल के कारण आज भारतीय रुपया फिर से लाल निशान में देखा जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं और भारतीय बाजार के खुलने के समय ये 99 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ही कारोबार कर रहा था.
कल के कारोबार में जुलाई के अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के अनुमान से नीचे आने के बाद शुरूआती कारोबार में रुपये में तेजी आई, जिससे उम्मीद बढ़ गई कि फेडरल रिजर्व अपनी अगली बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के लिए आक्रामक कदम नहीं उठाएगा.
आज कैसा है भारतीय शेयर बाजार का हाल
आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 96.62 अंक यानी 0.16 फीसदी फिसलकर 59,235.98 पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी बिलकुल सपाट होकर 17,659.65 पर खुला है.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: शेयर बाजार की मिलीजुली शुरुआत, सेंसेक्स 59200 के नीचे फिसला, निफ्टी सपाट खुला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)