Rupee Opening Today 25th May: रुपये में लगातार आती गिरावट से आज राहत मिली है और भारतीय रुपये में आज सुधार देखने को मिला है. आज रुपया 6 पैसे की मजबूती के साथ खुला है. कल के 77.58 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले आज रुपये की शुरुआत 77.52 पर हुई है. इसका अर्थ है कि रुपया डॉलर के मुकाबले कुछ रिकवरी दिखा रहा है.
कल कैसे बंद हुआ था रुपया
घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख और विदेशी पूंजी की सतत धन निकासी के कारण मंगलवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 77.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.3 फीसदी घटकर 101.79 पर आ गया.
आज क्यों है तेजी
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विश्व की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर के महीने के निम्नतम स्तर तक गिरने और संभावित रूप से रिजर्व बैंक के बाजार में हस्तक्षेप के कारण रुपये की गिरावट पर कुछ अंकुश लग गया. सोमवार को रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरकर 15 पैसे की तेजी के साथ 77.55 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
करेंसी एक्सपर्ट से जानें आज कैसा रहा कारोबार
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, "जोखिम से बचने की भावना और विदेशी पूंजी की निकासी के कारण दो दिनों की तेजी के बाद रुपया कल कमजोर हो गया. कमजोर वृहद आर्थिक वातावरण और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच एशियाई करेंसी में रुपया बीते दिनों में कमजोर रहा है, पर आज तेजी देखी गई है."
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 54300 के ऊपर, Nifty ने पार किया 16200 का लेवल
RBI Decision: मकान की मरम्मत के लिये मिल सकता है 10 लाख रुपये तक का लोन, जानिए RBI का नया फैसला