Rupee Open: मजबूती के साथ खुला भारतीय रुपया, 13 पैसे ऊपर चढ़कर 77.20 पर ओपन
Rupee Opening: भारतीय रुपये में आज तेजी लौटती दिखाई दे रही है और ये 13 पैसे की मजबूती के साथ 77.20 पर खुला है. इसके शुरुआती मिनटों में ही ये 17 पैसे की बढ़त के साथ 17.17 पर आ गया है.
Rupee Opening: भारतीय रुपये में लगातार दिख रही गिरावट कुछ थमती नजर आ रही है और आज डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ खुला है. आज डॉलर के मुकबले रुपया 13 पैसे की मजबूती के साथ 77.20 पर खुला है. कल 77.33 रुपये प्रति डॉलर पर रुपया बंद हुआ था.
खुलते ही रुपये में आई मजबूती
हालांकि आज खुलते ही रुपये में कुछ और मजबूती आई और ये 17 पैसे की मजबूती के साथ 17.17 पर आ गया. इस तरह शुरुआती कारोबार में ही अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे चढ़कर 77.17 पर आ गया है.
रिजर्व बैंक के आगे आने की उम्मीद
करेंसी ट्रेडर्स का मानना है कि रुपये के ऑलटाइम लो पर जाने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आगे आ सकता है और बाजार में रेट संबंधित कदम उठा सकता है जिससे रुपये की गिरावट को थामा जा सके, या फिर डॉलर की बिकवाली करने के जरिए भी गिरते रुपये के स्तर को संभालने का काम हो सकता है.
80 रुपये प्रति डॉलर तक जा सकता है रुपया
रुपये की गिरावट में और ज्यादा तेजी आने का अनुमान लगाया गया है और कहा जा रहा है कि डॉलर के मुकाबले रुपया 80 के स्तर तक जा सकता है. यानी 1 डॉलर का मूल्य 80 रुपये तक भी आ सकता है.
डॉलर एक्सचेंज
मंगलवार को डॉलर एक्सचेंज में तेजी देखी गई और और ये 103.935 पर सेटल हुआ यानी इसमें 0.15 फीसदी की उछाल देखी गई है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के एक सदस्य का कहना है कि अगली पॉलिसी बैठक में 0.75 फीसदी की रेट बढ़ोतरी और देखी जा सकती है जिसके चलते डॉलर इंडेक्स में ये तेजी आई.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)