Rupee at All time Low: रुपये में रिकॉर्ड गिरावट, एक डॉलर के मुकाबले पहली बार 43 पैसे गिरकर 78.28 के लेवल पर गिरा रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपये मे रिकॉर्ड गिरावट आई है. रुपया पहली बार एक डॉलर के मुकाबले 78 रुपये के नीचे जा लुढ़का है. रुपया 43 पैसे गिरकर 78.28 रुपये पर जा फिसला है.
Rupee at All time Low: डॉलर के मुकाबले रुपये मे रिकॉर्ड गिरावट आई है. रुपया पहली बार एक डॉलर के मुकाबले 78 रुपये के नीचे जा लुढ़का है. रुपया 43 पैसे गिरकर 78.28 रुपये पर जा फिसला है. दरअसल विदेशी निवेशकों की बिकवाली और अमेरिका में महंगाई दर के आँकड़ों के बढ़कर आने के चलते एक डॉलर के मुकाबले रुपये में इतनी बड़ी गिरावट आई है.
डॉलर के आगे रुपया पस्त
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में तेजी और शेयर बाजारों में विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के चलते रुपये में ये गिरावट देखी जा रही है. खासतौर से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध होने के बाद से रुपया लगातार डॉलर के मुकाबले कमजोर होता जा रहा है. विदेशी निवेशकों द्वारा वैश्विक अस्थिरता के चलते अपने निवेश को वापस निकालने के चलते डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के अपने ऐतिहासिक निचले स्तर 78.26 रुपये पर जा गिरा है. आपको बता दें 23 फरवरी, 2022 को युद्ध शुरू होने से पहले रुपया डॉलर के मुकाबले 74.62 रुपये पर था जो गिरकर 10 जून, 2022 को 77.82 रुपये पर आ चुका है. रुपया में गिरावट को थामने के लिए आरबीआई नई कई कदम उठाये हैं.
क्यों आई रुपये में गिरावट
दरअसल अमेरिका में महंगाई में बढ़ोतरी हुई है. जिसके शुक्रवार को अमेकिरी बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. अब आशंका जताई जा रही है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ( Federal Reserve) ब्याज दर ( Interest Rate) को बढ़ा सकता है.
विदेशी निवेशकों की की 14,000 करोड़ की बिकवाली
भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं. जून महीने में अब तक निदेशी निवेशकों ने 14,000 करोड़ रुपये के शेयर बेच डालें हैं. वहीं आज मई महीने के लिए खुदरा महंगाई दर के आंकड़े भी आने वाले हैं जिसपर नजर है.
ये भी पढ़ें
FD For Senior Citizen: ये 3 प्राइवेट बैंक सीनियर सिटीजन को 7.10% तक का दे रहे रिटर्न, जानें डिटेल्स