(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड गिरावट के साथ हुआ बंद, 80.95 के स्तर पर पहुंचा
Dollar vs Rupee: फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद डॉलर इंडेक्स में मजबूती देखी गई। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निम्न स्तर पर बंद हुआ।
Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को रिकॉर्ड गिरावट के साथ बंद हुआ है। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार डॉलर के मुकाबले रुपया अबतक के निम्नतम स्तर 80.95 पर बंद हुआ है। 24 फरवरी के बाद रुपये में डॉलर के मुकाबले सबसे अधिक गिरावट 22 सितंबर को देखी गई है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स दो दशक के उच्च स्तर 111.72 पर पहुंच गया। विशेषज्ञों की मानें तो डॉलर के मुकाबले रुपया 81 या 81.50 के स्तर तक जा सकता है।
भारतीय रुपये में डॉलर के मुकाबले आ रही इस गिरावट को थामने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) डॉलर की बिक्री कर रहा है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा है कि वैश्विक बाजार के फंडामेंटल्स को देखते हुए सरकार गिरते रुपये को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है।
रॉयटर्स ने यह ट्रेडर्स से संपर्क कर यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि क्या गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक ने हाजिर बाजार में हस्तक्षेप किया था। हालांकि, ट्रेडर्स इसकी पुष्टि नहीं कर पाए। कुछ कारोबारियों ने कहा कि हो सकता है कि रुपये की गिरावट को थामने के लिए आरबीआई ने ज्यादा आक्रामकता न दिखाई हो। दो सरकारी बैंकों में काम कर रहे कारोबारियों ने सीधे-सीधे इस बात से इनकार कर दिया कि रुपये की गिरावट को रोकने के लिए आरबीआई ने डॉलर बेचा है।
फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत दरों में 75 आधार अंकों की बढ़ोतरी के बाद गुरुवारी के कारोबारी सत्र के दौरान रुपये पर दबाव रहा। रॉयटर्स ने सिंगापुर स्थित प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट प्लैटफॉर्म Kristal.ai के हेड ऑफ फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स गौतम कुमार के हवाले से कहा है कि अगले कुछ सत्रों में डॉलर के मुकाबले रुपया धीरे-धीरे 81 की तरफ बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि मध्यावधि में डॉलर के मुकाबले रुपया 80-82 के दायरे में रहेगा।