Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की गिरावट बढ़ती जा रही है और लगातार रुपया निचले स्तरों पर कारोबार कर रहा है. विदेशी फंड्स की बिकवाली जारी रहने के चलते रुपया आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट के साथ 79.04 पर आ गया. रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.95 पर बंद हुआ था.
इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.04 पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट दर्शाता है. इस बीच छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 105.14 पर था. डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपये में आई गिरावट से करेंसी मार्केट के जानकार भी चिंता में हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि आरबीआई इस मामले में कुछ कदम उठाएगा.
क्रूड की गिरावट और एफआईआई की बिकवाली के आंकड़े
ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.03 फीसदी गिरकर 113.47 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 2,149.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
शेयर बाजार की चाल
आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 266.44 अंक यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 53,501.21 पर खुला है. वहीं एनएसई का निफ्टी 73.80 अंक यानी 0.47 फीसदी की उछाल के साथ 15,909.15 पर खुलने में कामयाब रहा है.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 53500 के पार, निफ्टी 15900 के ऊपर खुला
HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक और HDFC के विलय का रास्ता साफ, RBI ने दी मंजूरी, जानें आगे क्या होगा