Rupee Vs Dollar: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे टूटा, 79.33 पर आया
Rupee Vs Dollar: विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने रुपये की कमजोरी को थामने में मदद की, लिहाजा रुपये में हल्की गिरावट देखी जा रही है.
Rupee Vs Dollar: घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती और जोखिम से बचने के रुख के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे टूटकर 79.33 पर आ गया. रुपया पिछले सेशन में डॉलर के मुकाबले 79.26 के अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था.
डॉलर के मुकाबले 79.30 पर कमजोर खुला रुपया
इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.30 पर कमजोर खुला और बाद के कारोबार में 79.33 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की कमजोरी को दर्शाता है. शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारत की लोकल करेंसी रुपया 79.24 और 79.35 के दायरे में रही.
कच्चे तेल की निचली कीमतों से रुपये की गिरावट थामने में मदद मिली
विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने रुपये की कमजोरी को थामने में मदद की.
डॉलर इंडेक्स और क्रूड-एफआईआई के आंकड़े
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.31 फीसदी बढ़कर 107.34 पर पहुंच गया. ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 106.35 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 109.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
आज कैसे खुला शेयर बाजार
आज के शुरुआती ट्रेड में बीएसई का सेंसेक्स 233.24 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 54,248 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 84.45 अंक यानी 0.52 फीसदी की कमजोरी के साथ 16,136 पर ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें
Ambani-Adani: 5जी नीलामी में पहली बार आमने सामने होंगे अंबानी-अडानी, अभी तक नहीं हुआ है सीधा मुकाबला