Rupee Vs Dollar: आज रुपया 79.82 पर खुला है जो कल के बंद लेवल 79.79 से 3 पैसे की गिरावट को दिखा रहा है. शुरुआती कारोबार में रुपया 79.89 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर नजर आ रहा है. इसमें 7 पैसे की गिरावट आज ओपनिंग लेवल से आ चुकी है.
क्या है रुपये में कारोबारी रुझान का मतलब
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख के साथ ब्याज दर में भारी वृद्धि किये जाने की आशंका के बीच रुपया गिरावट के दायरे में ही बना हुआ है. कच्चे तेल की कीमतें और विदेशी पूंजी की बाजार से निकासी के कारण इंटरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये ने लाभ गंवा दिया और यह डॉलर के मुकाबले अब गिरावट दिखा रहा है.
क्या कहते हैं जानकार
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट, दिलीप परमार के मुताबिक बुधवार को फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक से पहले विदेशी मुद्रा बाजारों ने ‘देखो और इंतजार करो’ का रुख अपनाया है. इसके अलावा, कमजोर घरेलू शेयर बाजार और कच्चे तेल की कीमतों का भी रुपये पर असर हुआ है.
डॉलर इंडेक्स, क्रूड का हाल
दुनिया की छह प्रमुख करेंसी की तुलना में डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर इंडेक्स 0.31 फीसदी बढ़कर 106.81 हो गया है. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा आज 105 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें