2,000 Currency Note Update: देश में 2,000 रुपये के नोट के सर्कुलेशन में भारी कमी आई है. सरकार ने जानकारी दी है कि मार्च 2018 में जहां देश में 336.3 करोड़ 2,000 रुपये के नोटों की पीस सर्कुलेशन में थी, नवंबर 2021 में ये घटकर 223.3 करोड़ पीस रह गई है, जो कुल नोटों के सर्कुलेशन का 1.75 फीसदी है.
2 साल में 113 करोड़ घट गये 2,000 के नोट
सरकार ने संसद को बताया कि 31 मार्च 2018 में 336.3 करोड़ 2,000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे जो कुल नोटों के सर्कुलेशन का 3.27 फीसदी और वैल्यू के लिहाज से 37.26 फीसदी था. लेकिन 26 नवंबर 2021 के आंकड़ों के मुताबिक 223.3 करोड़ 2,000 के नोट चलन में थे जो कुल नोटों का 1.75 फीसदी है और वैल्यू के लिहाज से 15.11 फीसदी है.
2018-19 के बाद 2,000 के नोट की प्रिंटिंग नहीं
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद को बताया कि 2018-19 के बाद से 2,000 रुपये के नोट की प्रिंटिंग के कोई फ्रेश आर्डर नहीं दिये गये हैं. 2,000 के नोट के सर्कुलेशन में कमी के कारण बताते हुये उन्हें कहा कि 2018-19 के बाद से नोट छापने के कोई फ्रेश आर्डर नहीं दिये गये हैं इसलिये 2,000 के नोटों की संख्या में कमी आई है. साथ ही नोटों के खराब होने चलते भी कई नोट चलने से बाहर हो जातें है जिसके चलते इनकी संख्या में कमी आई है.
ये भी पढ़ें