Rupee rate: शेयर बाजारों के पॉजिटिव रुख और अमेरिकी करेंसी के कमजोर होने से आज के शुरुआती कारोबार में रुपया आठ पैसे की बढ़त के साथ 74.82 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. हालांकि बाद में इसमें थोड़ी गिरावट दिखी और ये 74.88 रुपये के स्तर पर आ गया.


74.86 रुपये प्रति डॉलर पर खुला रुपया
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.86 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद और मजबूत हुआ और आठ पैसे की बढ़त के साथ 74.82 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. शुक्रवार को रुपया 74.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. दोपहर 2 बजे बंद होने के समय रुपया 74.88 रुपये प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था.


रुपये का सेंटीमेंट मजबूत
आईएफए ग्लोबल के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अभिषेक गोयनका ने कहा, ‘‘डॉलर के मुकाबले एशियाई मुद्राओं में मजबूती का रुख था. आज रुपया 74.79 से 75 प्रति डॉलर के दायरे में रहेगा.’’ फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि शेयर बाजारों में मजबूती, अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और विदेशी फंड के कैश फ्लो से रुपये का सेंटीमेंट मजबूत हुआ. वहीं अमेरिका-चीन तनाव और कोविड-19 के बढ़ते मामले निवेशकों के सेंटीमेंट पर निगेटिव असर डाल रहे हैं.


ग्लोबल हलचल का दिख रहा है असर
रुपये के लेवल पर ग्लोबल बाजार की हलचल का असर देखा जा रहा है और रुपये में पिछले कुछ दिनों से गिरावट का ही रुख था जो आज थोड़ी तेजी के साथ दिखा है. शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार बढ़त देखी गई थी और इसका असर डॉलर के कारोबार पर पड़ा है और डॉलर मजबूत हुआ है. इसके बावजूद आज रुपये में शुरुआती दौर में मजबूती देखी गई जो निवेशकों के लिए थोड़ी राहत की बात है.


ये भी पढ़ें


Reliance Industries की अर्बन लैडर और मिल्कबास्केट को खरीदने की तैयारी-रिपोर्ट्स


Petrol rate: आज फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, जानिए आपके शहर में कितना महंगा हुआ


Gold Rate Today: सोने में आज फिर दिखी गिरावट, जानें कहां पर पहुंचे हैं गोल्ड रेट