Rupert Murdoch: मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक ने फॉक्स कॉर्प और न्यूज कॉर्प के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा
Rupert Murdoch Steps Down: रूपर्ट मर्डोक ने स्टाफ को भेजे मेमो में लिखा कि मैं आप सब को बताना चाहता हूं कि मैंने फॉक्स कॉर्प और न्यूज कॉर्प के चेयरमैन एमिरेट्स के रोल से हटने का फैसला कर लिया है.
Rupert Murdoch Steps Down: मीडिया क्षेत्र के दिग्गज रूपर्ट मर्डोक (Rupert Murdoch) ने आज घोषणा की है कि वो फॉक्स कॉर्प और न्यूज कॉर्प के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे रहे हैं. गुरुवार सुबह अपने स्टाफ मेंबर्स को भेजे एक मेमो में उन्होंने इस बात की घोषणा कर दी है. 92 साल के रूपर्ट मर्डोक सालों से मीडिया के सबसे बड़े दिग्गजों में शामिल रहे हैं.
रूपर्ट मर्डोक ने स्टाफर्स को भेजे मेमो में क्या लिखा
ऑस्ट्रेलिया में जन्मे अरबपति कारोबारी रूपर्ट मर्डोक ने मेमो में लिखा "मैं आप सब को बताना चाहता हूं कि मैंने फॉक्स कॉर्प और न्यूज कॉर्प के चेयरमैन एमिरेट्स के रोल से हटने का फैसला कर लिया है. मैं अपने संपूर्ण प्रोफेशनल जीवन में रोजाना न्यूज और आइडियाज के साथ व्यस्त रहा हूं और ये बदलने वाला नहीं है. 92 साल के रूपर्ट मर्डोक ने मेमो में अपने फैसले के बारे में बताते हुए लिखा कि "लेकिन अब समय आ गया है कि मैं कुछ अलग रोल को अपनाऊं. हमारे पास दोनों कंपनियों के लिए पूरी तरह टैलेंटेड और समर्पित टीमें हैं और लैशलेन अब से दोनों कंपनियों के चेयरमैन के रूप में कार्य करेंगे." दरअसल लैशलेन रूपर्ट मर्डोक के बेटे हैं.
द डेली बीस्ट की खबर के मुताबिक ये जानकारी आई है और समाचार संस्था ने रूपर्ट मर्डोक के मेमो का ऐक्सेस हासिल किया है. इसके मुताबिक रूपर्ट मर्डोक ने लिखा है कि हमने दशकों से संयुक्त रूप से मिलकर जो कुछ हासिल किया है, उस पर मुझे गर्व है और मैं इसके लिए अपने सहकर्मियों, सहयोगियों का आभारी हूं. हो सकता है कि कंपनी के बाहर से हम अपने सहकर्मियों का योगदान अनदेखा कर जाते हों लेकिन गहरे मन से मैं उनकी बहुत सराहना करता हूं.
मार्च 2023 में पांचवी शादी को लेकर आए थे चर्चा में
रूपर्ट मर्डोक ने 20 मार्च को घोषणा की थी कि वह 92 साल की उम्र में पांचवीं शादी करने वाले हैं. रूपर्ट ने 66 साल की पूर्व पुलिसकर्मी एन लेस्ली स्मिथ (Ann Lesley Smith) से अपनी सगाई की घोषणा की थी जिनसे वो कैलिफोर्निया में एक निजी कार्यक्रम के दौरान मिले थे.
ये भी पढ़ें