Rupert Murdoch Elena Zhukova Marriage: न्यूज कॉर्प के चेयरमैन एमिरेटस रूपर्ट मर्डोक (Rupert Murdoch) ने 5वीं बार शादी कर ली है. उन्होंने इस बार पेशे से बायोलॉजिस्ट एलेना झुकोवा (Elena Zhukova) के साथ विवाह किया है. मीडिया मुगल (Media Mogul) के नाम से पहचाने जाने वाले रूपर्ट मर्डोक 93 साल के हैं और उनकी दुल्हन एलेना झुकोवा 67 वर्ष की हैं. इन दोनों की शादी रूपर्ट मर्डोक के कैलिफोर्निया स्थित विनयार्ड में हुई है. इस जोड़े ने पिछले साल डेटिंग शुरू की थी. 


तीसरी पत्नी वेंडी डेंग ने करवाई थी इनकी मुलाकात 


रूपर्ट मर्डोक के प्रवक्ता ने इस शादी की रविवार को पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि रूपर्ट मर्डोक और एलेना झुकोवा ने शनिवार को शादी की. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों की मुलाकात रूपर्ट मर्डोक की तीसरी पत्नी वेंडी डेंग (Wendi Deng) ने करवाई थी. द टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलेना झुकोवा की बेटी दाशा झुकोवा ने रूसी रोमन अब्रामोविच से शादी की है. 


पहली शादी 1956 में पैट्रिसिया बुकर के साथ हुई थी 


रूपर्ट मर्डोक ने पहली शादी 1956 में पैट्रिसिया बुकर (Patricia Booker) के साथ की थी. इन दोनों ने 11 साल बाद 1967 में तलाक ले लिया था. इस शादी से मर्डोक को एक बेटा है. तलाक के तुरंत बाद मर्डोक ने एना मारिया टोर्व (Anna Maria Torv) से शादी की. इनके तीन बच्चे हैं. यह शादी लगभग तीन दशक तक चली. इसके बाद 1999 में इनका तलाक हो गया. इसी साल उन्होंने वेंडी डेंग से शादी की, जो कि 2013 तक चली. रूपर्ट मर्डोक ने वेंडी से 2013 में तलाक ले लिया था. इस शादी से भी उन्हें दो बच्चे हैं. इसके बाद मर्डोक ने अभिनेत्री एवं मॉडल जेरी हॉल (Jerry Hall) से चौथी शादी की. यह शादी भी सिर्फ 6 साल ही टिकी. इन दोनों का तलाक 2022 में हो गया था. 


न्यूज कॉर्प और फॉक्स के चेयरमैन पद से दे चुके हैं इस्तीफा 


पिछले साल तक मर्डोक का नाम सैन फ्रांसिस्को की पुलिस अधिकारी एन लेस्ली स्मिथ से जोड़ा जा रहा था. मगर, यह दोनों कुछ समय बाद अलग हो गए थे. इसके बाद मर्डोक की मुलाकात एलेना से हुई, जो कि मॉस्को से अमेरिका आ बसी थीं. वह रूसी अरबपति एलेग्जेंडर झुकोव से तलाक ले चुकी थीं. पिछले साल रुपर्ट मर्डोक ने न्यूज कॉर्प और फॉक्स चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया था. वह लगभग 70 साल तक दुनिया के सबसे बड़ी मीडिया एम्पायर के मालिक रहे.


ये भी पढ़ें 


Boycott Maldives: मालदीव को लेकर EaseMyTrip पर फिर हमला, सीईओ निशांत पिट्टी ने दी सफाई