Russian Crude Oil: रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से ही अमेरिका और यूरोप की रूस के साथ तनातनी बढ़ी है. वहीं भारत ने पहले के मुकाबले रूस से कहीं ज्यादा कच्चा तेल आयात किया है. वित्त वर्ष 2022-23 में रूस से कच्चे तेल के आयात में रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ोतरी (India Imports Russian Crude Oi) की गई है. रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार जहाजों का ट्रैकिंग डाटा के यह पता चला है कि भारत में कई तेल रिफाइनरियों ने रूस से बड़ी मात्रा में कच्चा तेल खरीद कर यूरोप को निर्यात किया है. इसमें सबसे अधिक मात्रा में डीजल और जेट फ्यूल (Diesel and Jet Fuel) का निर्यात किया गया है. गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण रूस पर लगे प्रतिबंधों के कारण कई पश्चिमी देश सीधे तौर पर रूस से तेल नहीं खरीद पा रहे हैं. ऐसे में वह भारत से रूसी तेल खरीदने का रास्ता अपना रहे हैं.


भारत की रिफाइनरियां का बढ़ा मुनाफा


इसके जरिए भारत की तेल रिफाइनरियां को बड़ा मुनाफा होने का अनुमान है. भारतीय तेल रिफाइनरियों ने यूरोप के बड़े मार्केट पर अपना कब्जा कर लिया है. जहाजों के डाटा पर नजर रखने वाला केप्लर के अनुसार रूस यूक्रेन युद्ध से पहले भारत से यूरोपीय देशों के बीच 154,000 बैरल प्रतिदिन के हिसाब से जेट ईंधन और डीजल का निर्यात होता था जो अब बढ़कर 200,000 बैरल प्रति दिन तक पहुंच गया है. इसके साथ ही मार्च में रूसी तेल के आयात में लगातार 7 वें महीने में इजाफा दर्ज किया गया है. फिलहाल भारत सबसे ज्यादा कच्चा तेल रूस से ही खरीद रहा है.


भारत ने रूस से बड़ा मात्रा में खरीदा तेल


केपलर और वोर्टेक्स के आंकड़ों के अनुसार रूस यूक्रेन युद्ध शुरू होने से पहले भारत रूस से कम मात्रा में ही कच्चा तेल खरीदता था क्योंकि इसे भारत लाने में अधिक लागत लगती थी. मगर युद्ध के बाद से ही इस आंकड़े में इजाफा देखा जा रहा है. भारत में आए कुल कच्चे तेल का एक पांचवा हिस्सा रूस से खरीदा गया है. इसके साथ केप्लर के डाटा से यह भी पता चला है कि भारत का इराक से कच्चा तेल खरीदने की मात्रा में कमी आई है.


भारत और रूस के बीच बढ़ेगा कच्चे तेल का आयात


भारत की बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने रूस की सबसे बड़ी तेल रोसनेफ्ट के साथ एक डील साइन की है. इसके तहत आने वाले कुछ सालों में भारत बड़ी मात्रा से रूस से कच्चे तेल को मंगवाएगा. गौरतलब है कि पश्चिमी देशों और अमेरिका के दबाव के बाद भी भारत ने रूस से तेल आयात नहीं बंद किया है.


ये भी पढ़ें-


Gold Silver Price: रिकॉर्ड स्‍तर छूने के बाद टूटे सोने के दाम, जानें चांदी के क्‍या हैं भाव