Russian Stock Market Falls by 50%: रूस के यूक्रेन के खिलाफ सैन्य हमले के बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों में वैसे ही कोहराम मचा है. रूस के शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट देखी गई. मॉस्को एक्सचेंज में सुबह दो घंटे के देरी के साथ कारोबार शुरू हुआ.  ट्रेडिंग के दौरान रूस का स्टॉक एक्सचेंज 50 फीसदी नीचे जा लुढ़का. रूस का RTS index 50.05 फीसदी गिरकर 612.69 के लेवल तक जा गिरा. वहीं MOEX Broad Market 44.59 फीसदी गिरकर 1226 पर जा पहुंचा. एक्सचेंज का फियर इंडेक्स भी 35 फीसदी नीचे जा गिरा. 


रूस के इस कार्रवाई के बाद सभी कमौडिटी के दामों में भारी तेजी देखी जा रही है. कच्चा तेल 105 ड़लर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. वहीं सोना भी 52000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. माना जा रहा है अमेरिका समेत यूरोपीय देश रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगा सकते हैं. ऐसे हुआ तो शेयर बाजार में गिरावट और गहरा तो होगा ही साथ में कमोडिटी के दामों में भी आग लग जाएगी. जिससे दुनियाभर में महंगाई बढ़ने का खतरा है. 


माना जा रहा है अमेरिकी शेयर बाजार भी भारी गिरावट के साथ खुलेंगे. फ्यूचर मार्केट में अमेरिकी शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. इससे पहले भारतीय शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट देखी गई. 23 मार्च कोरोना महामारी के पहले लहर के दौरान जो गिरावट बाजार में देखी गई थी उससे भी बड़ी गिरावट गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों में देखी गई. सेंसेक्स निफ्टी दोनों ही इंडेक्स में करीब 5 फीसदी की गिरावट देखी गई है. सेंसेक्स 55,000 के नीचे तो निफ्टी 17000 के नीचे जा फिसला है. 


ये भी पढ़ें


Russia-Ukraine Conflict: जानिए कैसे रूस-यूक्रेन का विवाद बढ़ा सकता है भारतीय अर्थव्यवस्था की मुसीबत!


Crude Price At @100 Dollar: भारत के लिए बुरी खबर, रूस-यूक्रेन तनातनी के चलते कच्चे तेल का दाम पहुंचा 100 डॉलर प्रति बैरल के रिकॉर्ड स्तर पर