Adani Group के लिए बुरी खबरों का सिलसिला जारी, इस रेटिंग एजेंसी ने दिया समूह की दो कंपनियों को झटका
Adani Group Stocks: अडानी समूह की दो कंपनियों के लिए आने वाला सोमवार कैसा रहने वाला है, इस पर सबकी निगाहें हैं क्योंकि एसएंडपी ग्लोबल ने इनके लिए अपने आउटलुक को घटा दिया है.
Adani Group Stocks: दुनिया की बड़ी रेटिंग एजेंसी एसएंडपी यानी स्टैंडर्ड एंड पूअर ने अदानी ग्रुप की दो कंपनी अदानी पोर्ट्स और अदानी इलेक्ट्रिसिटी के आउटलुक को स्टेबल से घटाकर निगेटिव कर दिया है. इस खबर का असर सोमवार को शेयरों के भाव पर पड़ सकता है.
अडानी समूह की किन 2 कंपनियों के आउटलुक को किया गया संशोधित
ग्लोबल क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा कि उसने अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड और अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के रेटिंग आउटलुक को संशोधित कर स्टेबल से निगेटिव कर दिया है. इसने कहा, अडानी समूह के लिए शासन संबंधी जोखिमों और फंडिंग चुनौतियों के कारण अडानी पोर्ट्स और अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई के क्रेडिट प्रोफाइल में गिरावट के जोखिम को नकारात्मक दृष्टिकोण को दिखाता है.
अडानी समूह की कंपनियों में तेज गिरावट का असर
रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा कि अडानी समूह के लिए महत्वपूर्ण नियंत्रण मुद्दों का आरोप लगाते हुए शॉर्ट-सेलर रिपोर्ट, जिनमें से कई शेयरधारक स्तर पर खुलासे और कार्रवाई से संबंधित हैं, उसने अडानी समूह की संस्थाओं की इक्विटी और बॉन्ड की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की है.
एसएंडपी ग्लोबल ने किया जोखिम का इशारा
एसएंडपी ग्लोबल ने कहा कि एक जोखिम है कि समूह के शासन के बारे में निवेशक की चिंताएं और प्रकटीकरण वर्तमान में रेटिंग्स की तुलना में बड़े हैं. इसके अलावा एक तथ्य ये भी है कि ये नई जांच और नकारात्मक बाजार भावना से कैपिटल की लागत में बढ़ोतरी हो सकती है. इससे अडानी पोर्ट्स और अडानी इलेक्ट्रिसिटी के लिए धन की पहुंच कम हो सकती है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी के मुताबिक इसने पुष्टि की है और संस्थाओं पर रेटिंग जारी की है क्योंकि उनके व्यवसाय के मूल तत्व बरकरार हैं, शॉर्ट टर्म लिक्विडिलिटी पर्याप्त है, और अगले 12 महीनों में लोन मैच्योरिटी मैनेजेबल है.
ये भी पढ़ें