Indian Economy: S&P ने जताया भरोसा, साल 2023-24 के लिए भारत की GDP का अनुमान 6 फीसदी पर बरकरार रखा
S&P Global Rating Outlook On India Economy: एसएंडपी की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024-2026 में भारत की औसत वृद्धि दर सात फीसदी होगी, इसके अलावा मार्च 2024 तक महंगाई दर घटकर 5 फीसदी तक आ जाएगी.
![Indian Economy: S&P ने जताया भरोसा, साल 2023-24 के लिए भारत की GDP का अनुमान 6 फीसदी पर बरकरार रखा S&P Global Rating says India economic growth is projected to be at 6 percent in upcoming fiscal year Indian Economy: S&P ने जताया भरोसा, साल 2023-24 के लिए भारत की GDP का अनुमान 6 फीसदी पर बरकरार रखा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/26/29e8327ee439d215b3b40a2c81dab741166416740236825_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
S&P Global Rating: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने एक अप्रैल से शुरू हो रहे अगले वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि के अपने अनुमान को छह फीसदी पर बरकरार रखा है. एजेंसी ने इसके अगले वित्त वर्ष 2024-25 और 2025-26 में बढ़कर 6.9 फीसदी पर पहुंचने की उम्मीद भी जताई.
महंगाई दर पर भी एसएंडपी ने दिया अनुमान
एशिया-प्रशांत के लिए त्रैमासिक आर्थिक जानकारी को अपडेट करते हुए एसएंडपी ने कहा कि मुद्रास्फीति दर चालू वित्त की 6.8 फीसदी से नरम होकर 2023-24 में पांच फीसदी पर होगी. वहीं, भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) चालू वित्त वर्ष (2022-23) में सात फीसदी की दर से बढ़ेगा लेकिन 2023-24 में यह कम होकर छह फीसदी पर आ जाएगा.
एसएंडपी की रिपोर्ट में कहा गया, "2024-2026 में भारत की औसत वृद्धि दर सात फीसदी होगी." इसके बाद, 2024-25 और 2025-26 में जीडीपी के 6.9 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है, 2026-27 के लिए यह 7.1 फीसदी होगी.
कमोडिटी के निर्यात में बढ़ोतरी का दिख रहा है असर- एसएंडपी
रेटिंग एजेंसी ने कहा, "भारत में अर्थव्यवस्था को परंपरागत रूप से घरेलू मांग प्रभावित करती रही है. हालांकि बाद में यह वैश्विक चक्र के प्रति अधिक संवदेनशील हो गई, जिसकी एक वजह कमोडिटी के निर्यात में बढ़ोतरी है. अक्टूबर-दिसंबर 2022 में जीडीपी वृद्धि सालाना आधार पर धीमी पड़कर 4.4 फीसदी पर आ गई."
मार्च 2024 तक महंगाई दर घटकर 5 फीसदी तक आ जाएगी- एसएंडपी
इसमें कहा गया, "भारत में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति मार्च 2024 में खत्म होने वाले वित्त वर्ष में धीमी पड़कर पांच फीसदी रहनी चाहिए."
चीन के लिए क्या है एसएंडपी का अनुमान
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने एशिया-प्रशांत के लिए "सतर्कता के साथ सकारात्मक परिदृश्य" को कायम रखा और कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था इस वर्ष पुनरुद्धार की राह पर बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें
Banking Crisis: IMF चीफ ने जताई चिंता, कहा-बैंकिंग उथलपुथल से वैश्विक वित्तीय स्थिरता खतरे में आई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)