Saarthi AI: इन दिनों दुनियाभर में छंटनी का दौर जारी है. भारत की कंपनियां भी इसमें पीछे नहीं हैं. छंटनी का शिकार हुए कर्मचारी अक्सर चुपचाप अपना हिसाब करवाकर घर चले जाते है और नई नौकरी की तलाश में जुट जाते हैं. मगर, इस बार एक कंपनी में छंटनी का शिकार हुए कर्मचारी ने कुछ ऐसा किया, जिसके चलते अब सीईओ यहां से वहां चक्कर काटते फिर रहे हैं. यह वाकया हुआ है, सारथी एआई (Saarthi AI) के फाउंडर एवं सीईओ विश्व नाथ झा (Vishwa Nath Jha) के साथ. एक कर्मचारी ने उनका पासपोर्ट चुरा लिया, जिसमें अमेरिका का वीजा भी था.


सारथी एआई के सीईओ विश्व नाथ झा का पासपोर्ट चुराया 


बेंगलुरु का यह स्टार्टअप सारथी एआई पिछले काफी समय से मुसीबतों में घिरा हुआ है. कंपनी ने प्रॉफिट में आने के लिए पिछले साल बड़े पैमाने पर छंटनी की थी. इसके अलावा मार्च, 2023 से ही कई लोगों की सैलरी टांगी हुई है. अब कंपनी के सीईओ विश्व नाथ झा ने दावा किया है कि एक पूर्व कर्मचारी ने उनका पासपोर्ट चोरी कर लिया है. इसमें उनका अमेरिका का वीजा भी था. उन्होंने जुलाई में निवेशकों के दबाव में कुछ कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था. 


संकट में फंसी कंपनी को बचाने के लिए नहीं जुटा पा रहे पूंजी 


टेक न्यूज वेबसाइट एनट्रैकर की एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्व नाथ झा ने कहा कि पासपोर्ट चुराने वाला एक वरिष्ठ कर्मचारी था. इससे उनके सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. वह परेशानी में फंसी हुई अपनी कंपनी को बचाने के लिए पूंजी इकठ्ठा करने के लिए विदेश नहीं जा पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मुझे नया पासपोर्ट तो मिल गया है लेकिन, अमेरिका का वीजा अभी तक नहीं मिल पाया है. इसमें बहुत समय लग जाएगा.


सीईओ विश्व नाथ झा ने कहा- हमने किसी की सैलरी नहीं रोकी 


विश्व नाथ झा ने कहा कि हमने किसी भी कर्मचारी की सैलरी नहीं रोकी हुई है. ऐसे आरोप हमारी कंपनी को बदनाम करने के लिए लगाए जा रहे हैं. हमारी कई बैंकों और एनबीएफसी से चर्चा चल रही है. अगर इसमें सफलता मिलती है तो कंपनी में दोबारा से भर्तियां शुरू की जाएंगी. सारथी एआई में छंटनी के बाद अब सिर्फ 40 कर्मचारी बचे हैं. लोगों का दावा है कि कंपनी ने लगभग 50 कर्मचारियों का पैसा एक साल से रोक हुआ है.


ये भी पढ़ें 


Sachin Tendulkar: बिजनेस की पिच पर अब खुद बैटिंग करेंगे सचिन तेंदुलकर, लेकर आ रहे अपना स्पोर्ट्स ब्रांड