बंग्लुरू: टाइम मैगजीन द्वारा विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किए जाने के बाद फ्लिपकार्ट के संस्थापक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल को स्ट्रेट्स टाइम्स ऑफ सिंगापुर ने प्रतिष्ठित ‘एशियन ऑफ इ इयर 2016’ चुना है.


सचिन एवं बिन्नी ने यहां एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘फ्लिपकार्ट के इनोवेटिव कदमों का लक्ष्य भारत के बाजार को तकनीकी माध्यम से बदलना रहा है, ने सही मायनों में बाजार को बदलकर रख दिया. हमारे काम को मिली इस पहचान पर हमें गर्व है. हम इस सम्मान को सभी भारतीयों की ओर से स्वीकार करते हैं.’’ इस साल की शुरूआत में टाइम मैगजीन ने सचिन बिन्नी को विश्व की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की सूची में स्थान दिया था.


गौरतलब है कि एशियन ऑफ द ईयर 2016 अवार्ड इंटरप्रेन्‍योर्स की बिजनेस के साथ टैक्‍नोलॉजी के अधिक से अधिक इस्‍तेमाल करने की क्षमता को दर्शाता है। इसी आधार पर उन्हें इस उपाधि से नवाजा गया है.


बयान में कहा गया है कि वर्ष 2014 में यह खिताब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और 2015 में सिंगापुर के राष्ट्रपिता ली कुआन यू (मरणोपरांत) को दिया गया था.