विजय माल्या के किंगफिशर विला पर हुआ सचिन जोशी का कब्जा
नई दिल्लीः सरकारी बैंकों का 9 हजार करोड़ हजम कर लंदन फरार हो गए शऱाब विजय माल्या के गोवा के बंगले पर आज किसी और का कब्जा हो गया है. उद्योगपति और अभिनेता सचिन जोशी ने आज संकटग्रस्त शराब कारोबारी विजय माल्या के किंगफिशर विला का कब्जा ले लिया है. इसे उन्होंने हाल में बैंकों से गठजोड़ से खरीदा था. विकिंग वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर सचिन जोशी ने आज दोपहर को गेट खोलकर विला का कब्जा लिया.
जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यहां पहली बार आना काफी अच्छा लग रहा है. मैं यहां आकर काफी खुश हूं.’’ मुंबई में रहने वाले जोशी ने बैंकों के गठजोड़ से इस विला को 73 करोड़ रुपये में खरीदा था. पहले 3 बार पर इस विला को बेचने का कोशिशें फेल हो गई थीं. ताजा नीलामी 6 मार्च को हुई थी. कंडोलिम में स्थित यह विला 12,350 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है. कानूनी रूप से इसका स्वामित्व किंगफिशर एयरलाइंस की मूल कंपनी यूनाइटेड ब्रूअरीज होल्डिंग्स के पास था.
गाड़ियों के काफिले के साथ गोवा में विजय माल्या के बंगले किंगफिशर विला का कब्जा लेने पहुंचे सचिन जोशी ने कहा कि ये अच्छा एक्सपीरिएंस है. इसी बंगले में कभी विजय माल्या की रंगीन पार्टियां गुलजार हुआ करती थीं. अब इस बंगले के नये मालिक बॉलीवुड अभिनेता सचिन जोशी बन गए हैं जिन्होंनें 9 अप्रैल को स्टेट बैंक की इस बंगले की नीलामी में इसे 73 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था.