सचिन तेंदुलकर ने खरीदी इस इंजीनियरिंग कंपनी में हिस्सेदारी, हासिल किया कंपनी में स्टेक
Sachin Tendulkar Investment: कंपनी के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चोपदार ने कहा कि हम हमारी कंपनी में सचिन तेंदुलकर के आने से खासे रोमांचित हैं और यह हमारे लिए बड़े सम्मान की बात है.
![सचिन तेंदुलकर ने खरीदी इस इंजीनियरिंग कंपनी में हिस्सेदारी, हासिल किया कंपनी में स्टेक Sachin Tendulkar bought Minority Stake in Azad Engineering and invested funds सचिन तेंदुलकर ने खरीदी इस इंजीनियरिंग कंपनी में हिस्सेदारी, हासिल किया कंपनी में स्टेक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/12/12073538/0-sachin-tendulkar-writes-letter-to-pm-modi-for-including-international-medallists-in-cghs.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sachin Tendulkar Investment: पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने स्वच्छ ऊर्जा, वैमानिकी, रक्षा और तेल एवं गैस क्षेत्रों के उपकरण विनिर्माताओं के लिए इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी समाधान मुहैया कराने वाली आजाद इंजीनियरिंग में रणनीतिक निवेश के साथ अल्पांश हिस्सेदारी खरीदी है. इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी समाधान के अग्रणी प्रदाता आजाद इंजीनियरिंग ने सोमवार को घोषणा की कि क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने कंपनी में निवेश किया है.
कंपनी ने दी आरंभिक जानकारी
हालांकि कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि सचिन ने रणनीतिक निवेश के तौर पर कितनी राशि लगाई है. इस निवेश के एवज में दिग्गज क्रिकेट हस्ती को कंपनी में अल्पांश हिस्सेदारी मिली है. कंपनी ने कहा कि सचिन तेंदुलकर का यह रणनीतिक निवेश आजाद इंजीनियरिंग को मेक इन इंडिया और भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल में योगदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने की अनुमति देता है. आजाद इंजीनियरिंग ने सोमवार को बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि सचिन के इस निवेश से कंपनी को मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियानों में योगदान देने की प्रतिबद्धता को मजबूती मिलेगी.
फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर ने क्या कहा
कंपनी के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चोपदार ने कहा, "हम एक निवेशक के तौर पर सचिन तेंदुलकर के आने से खासे रोमांचित हैं और यह हमारे लिए बड़े सम्मान की बात है. बेहद जटिल विनिर्माण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने वाली कंपनी के तौर पर आजाद इंजीनियरिंग अपने संकल्प का ध्यान रखेगी और देश के लिए वृद्धि एवं नवाचार के अवसर पैदा करेगी." आजाद इंजीनियरिंग के संस्थापक और प्रबंध निदेशक राकेश चोपदार ने कहा कि वे सचिन तेंदुलकर को एक निवेशक के रूप में पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, अत्यधिक जटिल विनिर्माण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध एक कंपनी के रूप में, आजाद पर ध्यान केंद्रित करेगा और भारत के लिए अधिक विकास और नवाचार के अवसर पैदा करेगा.
आजाद इंजीनियरिंग के बारे में जानें
हैदराबाद स्थित आजाद इंजीनियरिंग स्वच्छ ऊर्जा, एयरोस्पेस, रक्षा, तेल और गैस और एसपीएस उद्योगों में वैश्विक ओईएम के लिए एक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता है. पिछले एक दशक में, आजाद इंजीनियरिंग ने अत्याधुनिक सुविधाओं, प्रोसेस इंजीनियरिंग महारत, अद्वितीय आपूर्ति श्रृंखला दक्षता और बुनियादी ढांचे के साथ उल्लेखनीय प्रगति की है जो अपने ग्राहकों की मांगों को पूरा करने के लिए उद्योग मानकों पर खरा उतरता है. कंपनी बोइंग, जीई, मित्सुबिशी, सीमेंस एनर्जी, हनीवेल, ईटन, जीई एयरोस्पेस, बेकर ह्यूजेस जैसे मार्की वैश्विक ग्राहकों और एचएएल, गोदरेज, टाटा, महिंद्रा एयरोस्पेस जैसे घरेलू दिग्गजों के साथ काम करती है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)