Sagility India Share Price: सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड के स्टॉक में हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में फिर से जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार 3 जनवरी 2025 को सैजिलिटी इंडिया का शेयर में 5 फीसदी के उछाल आने के बाद 52.82 रुपये पर जा पहुंचा है जिसके बाद स्टॉक में अपर सर्किट लग गया है. स्टॉक में इस तूफानी तेजी की वजह है एक्सिस कैपिटल की रिपोर्ट जिसमें निवेशकों को सैजिलिटी इंडिया के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी गई है.
एक्सिस कैपिटल ने जारी किया कवरेज रिपोर्ट
एक्सिस कैपिटल ने सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड को लेकर अपना कवरेज रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट में ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को स्टॉक में निवेश की सलाह दी है. एक्सिस कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सैजिलिटी इंडिया मौजूदा लेवल 50 रुपये से 60 रुपये तक का सफर तय करते हुए निवेशकों को 20 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. ब्रोकरेज हाउस के इस रिपोर्ट के आने के बाद सैजिलिटी इंडिया का शेयर आज के सेशन में रॉकेट बन गया है और पिछले क्लोजिंग से 5 फीसदी के उछाल के साथ 52.82 रुपये पर जा पहुंचा है जिसके बाद स्टॉक में अपर सर्किट लग गया है.
अपने रिपोर्ट में एक्सिस कैपिटल ने कहा कि सैजिलिटी इंडिया तेजी से ग्रोथ करने वाली बिजनेस प्रोसेसिंग मैनेजमेंट (BPM) कंपनी है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक महीने में स्टॉक में 40 फीसदी की तेजी आ चुकी है जिससे उसके प्रतिद्वंदी कंपनी के साथ वैल्यूएशन में फर्क का अंतर कम हुआ है. एक्सिस कैपिटल पहली कंपनी नहीं है जो हाल ही में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई सैजिलिटी इंडिया के स्टॉक को लेकर कवरेज रिपोर्ट लेकर सामने आई है.
Jefferies और जेपी मॉर्गन की निवेश की सलाह
विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफ्फरीज और जेपी मॉर्गन ने भी हाल में निवेशकों को सैजिलिटी इंडिया के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. जेपी मॉर्गन ने स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए 54 रुपये के टारगेट के लिए स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. जबकि जेफ्फरीज ने 52 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक को खरीदने को कहा है. हालांकि ये टारगेट स्टॉक पहले ही हासिल कर चुका है.
12 नवंबर 2024 को हुई स्टॉक की लिस्टिंग
सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड के आईपीओ आने के बाद 12 नवंबर 2024 को को स्टॉक एक्सचेंज कंपनी के शेयर्स लिस्ट हुए थे. 30 रुपये के इश्यू प्राइस वाले शेयर्स 3.53 फीसदी के प्रीमियम पर 31.06 रुपये पर लिस्ट हुआ था. कंपनी ने आईपीओ के जरिए बाजार से 2106.60 करोड़ रुपये जुटाये थे. सैजिलिटी इंडिया अमेरिकी हेल्थकेयर बीमा कंपनियों को सोल्यूशंस और सर्विसेज प्रदान करती है. कंपनी पेयर्स और प्रोवाइडर्स दोनों ही के कोर बिजनेस को सपोर्ट करती है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें