Sah Polymers IPO: साल 2022 का आखिरी आईपीओ 30 दिसंबर को पेश किया गया था, जिसे मार्केट ओपेन होने के सिर्फ दो दिनों में ही निवेशकों ने सब्सक्राइब कर लिया है. निवेशकों ने Sah Polymers के IPO पर जमकर बोली लगाई है. पहले दिन ही इसे 86 फीसदी तक सब्सक्राइब किया गया था. वहीं, दूसरे दिन इसे पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया.
शुक्रवार 30 दिसंबर 2022 को Sah Polymers के IPO को खोला गया था, जिसे सब्सक्राइब करने के लिए 4 जनवरी तक का समय दिया गया था. साह पॉलीमर्स आईपीओ (Sah Polymers IPO) का प्राइस ब्रांड 61 रुपये से लेकर 65 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. ग्रे मार्केट में सोमवार को साह पॉलिमर के शेयर 5 रुपये के प्रीमियम पर थे.
साढ़े तीन गुना हुआ सब्सक्राइब
स्टॉक मार्केट के निवेशकों ने इस सस्ते आईपीओ पर जमकर भरोसा दिखाया है. आंकड़ों के अनुसार, साल 2022 के आईपीओ को दूसरे दिन सुबह 10.50 बजे तक 1.16 गुना सब्सक्राइब किया गया. वहीं रिटेल निवेशकों की बात करें तो इसे 3.48 गुना, एनआईआई 1.16 गुना, क्यूआईबी 0.38 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है.
12 जनवरी को लिस्ट होने की उम्मीद
सब्सक्राइब डेट खत्म होने के बाद साह पॉलिमर के शेयरों की लिस्टिंग की जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि इन शेयरों को 12 जनवरी 2023 को प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट किया जाएगा. साह पॉलीमर्स आईपीओ 1,02,00,000 इक्विटी शेयरों के साथ पेश किया गया है. इसके एक भी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जारी नहीं किए जा रहे हैं. इसमें सत इंडस्ट्रीज प्रमोटर के रूप में 91.79 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
66 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी
साह पॉलीमर एग्रो पेस्टीसाइड आईपीओ के जरिए 66 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. इसके शेयरों को अलॉटमेंट 9 जनवरी को किया जाएगा. इसके बाद शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा. जुटाए गए पैसों से कंपनी अपने प्रोडक्शन पर फोकस करेगी. साथ ही वह अपने कर्ज चुकाने और अन्य काम में यूज करेगी.
क्या करती है कंपनी
यह कंपनी सीमेंट, दवा, केमिकल, खाद, फूड प्रोडक्ट आदि कई कंपनियों के लिए बोरी बनाने का काम करती हैं. यह कंपनी अपने प्रोडक्ट को कुल 6 देशों में सप्लाई करती है. इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 4.38 करोड़ रुपये का लाभ अपने कारोबार से कमाया था.
यह भी पढ़ें
Stock Market Opening: नये साल के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार तेजी पर खुला, सेंसेक्स 60,800 के पार