Sah Polymers IPO Listing: देश में प्लास्टिक की बोरी बनाने वाली दिग्गज कंपनी साह पॉलीमर्स (Sah Polymers) गुरुवार (12 जनवरी 2023) को अपने IPO की मार्केट में लिस्टिग करने जा रही है. वहीं ग्रे मार्केट में इस कंपनी को अच्छा रिस्पांस मिला है. इस समय यह इश्यू ग्रे मार्केट में 10 रुपये के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहा है. मतलब निवेशकों को 15 फीसदी से अधिक का मुनाफा मिलने के आसार है. जानिए इस बारे में मार्केट एक्सपर्ट्स का क्या कहना है. ये कंपनी अपने निवेशकों को कितना मुनाफा देने जा रही है.


क्या है एक्सपर्ट्स की राय


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें, तो जिन लोगों ने इस आईपीओ में अपना दांव लगाया है, उन्हें 12 जनवरी को लिस्टिंग होने पर 10 फीसदी का मुनाफा मिलने की उम्मीद है. एक्सपर्ट्स ने अपनी राय में कहा है कि इस इश्यू को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा. हालांकि इस इश्यू का वैल्यूएशन जरूर महंगा है.


790 बिलियन डॉलर बाजार का अनुमान 


रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा का कहना है कि अच्छी सब्सक्रिप्शन दर और मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम के साथ, साह पॉलिमर की सकारात्मक लिस्टिंग होने की उम्मीद है. हालांकि यह ग्राहकों की सीमित संख्या पर निर्भर करता है, और इश्यू का आकार भी छोटा है. उन्होंने कहा कि पॉलिमर के लिए बाजार 2027 तक 790 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जो 2022 से 2027 तक 5.5 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़ रहा है.


ग्रे मार्केट में पॉजिटिव माहौल 


वही ग्रे मार्केट में आईपीओ की लिस्टिंग को लेकर पॉजिटिव माहौल रहा हैं. यह इश्यू ग्रे मार्केट में 10 रुपये के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहा है. यानि निवेशकों को 15 फीसदी से अधिक का मुनाफा होने की उम्मीद है. इस आईपीओ के लिए 61-65 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था, लिस्टिंग 75 रुपये के भाव पर हो सकती है. ग्रे मार्केट निवेशकों को आईपीओ शेयरों की एक्सपेक्टेड लिस्टिंग प्राइस का संकेत देता है.


क्या काम करती है कंपनी 


देश में साह पॉलीमर्स प्लास्टिक की बोरी बनाने का काम करती है. इसका उपयोग एग्रो पेस्टिसाइड्स, दवा, सीमेंट, केमिकल, खाद, फूड प्रोडक्ट्स, कपड़े, टाइल्स और स्टील इंडस्ट्री में होता है. इसका कारोबार देश के कुल 7 राज्यों सहित अफ्रीका, मिडिल ईस्ट, यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कैरेबियन में है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में इसे सालाना आधार पर 244 फीसदी अधिक 4.38 करोड़ रुपये का लाभ अपने कारोबार से कमाया था.  इसका रेवेन्यू 46.2 फीसदी बढ़कर 80.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.


यह भी पढ़ें- Gautam Adani: गौतम अडानी का नाम जुड़ते ही रॉकेट बना पीटीसी इंडिया का शेयर, 3 दिनों में 15 फीसदी आई उछाल