Sahara Refund: सहारा में फंसे हुए पैसों के लिए कर दिया क्लेम? जानें अब कब खाते में आएगी रकम
Sahara Refund Portal: अगर आपका भी सहारा में पैसा फंसा हुआ है और आपने रिफंड पोर्टल पर क्लेम कर दिया है तो आइए जानते हैं ये रकम कितने दिन में आपके खाते में आ जाएगी.
Sahara Refund Portal Claim Process: सहारा में लाखों करोड़ों रुपये निवेशकों के फंसे हुए हैं. केंद्र सरकार ने अब इसका रिफंड जारी करने को कहा है. पहले चरण में 10 हजार रुपये तक की रकम जारी की जाएगी. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके तहत करोड़ों जमाकर्ताओं का पैसा वापस किया जाएगा. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और क्लेम करने के बाद ही रकम जारी की जाएगी.
कौन से निवेशक होंगे पात्र
सरकार की ओर से कहा गया है कि सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड और हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के जमाकर्ताओं को सहारा रिफंड का पैसा वापस किया जाएगा. इस सूची में केवल सीमित संख्या में निवेशक शामिल हैं, जिनकी जमा राशि सहारा समूह के पास फंसी हुई है. वहीं अन्य समूह के निवेशक हैं, जो अभी रिफंड का इंतजार कर रहे हैं.
13 करोड़ निवेशकों के 1.12 लाख करोड रुपये
सहारा इंडिया में 13 करोड़ निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है, जो 1.12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पिछले साल अगस्त में संसद को इसकी जानकारी दी थी. केंद्र द्वारा सहारा समूह सहकारी समिति के जमाकर्ताओं के लिए रिफंड पोर्टल शुरू करने के साथ, अन्य निवेशक यह जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें अपना पैसा कब वापस मिलेगा. आइए जानते हैं इन निवेशकों को पैसा कब मिलेगा.
कबतक जारी होगी बाकी निवेशकों की रकम
चार सहारा समूह के तहत निवेशकों को करोड़ों रुपये अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे. यह रकम क्लेम करने के 45 दिन के अंदर जारी कर दी जाएगी. वहीं बाकी के सहारा समूहों को भी इस रकम का इंतजार है. ऐसे में इन निवेशकों को भी रिफंड का इंतजार है. हालांकि अभी तक सरकार की तरह से इन निवेशकों के लिए कोई एलान नहीं किया गया है. उम्मीद है कि इनके लिए भी कोई अच्छी खबर आ सकती है.
किस समूह में कितना पैसा फंसा है?
सहारा इंडियन रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (SIRECL) में 2.33 करोड़ निवेशकों के 19,400.87 करोड़ रुपये और 75 लाख निवेशकों के 6,380.50 करोड़ रुपये फंसे हुए हैं. सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में 4 करोड़ निवेशकों के 47,245 करोड़ रुपये फंसे हुए हैं. पंकज चौधरी ने जानकारी दी थी कि इसके अलावा, हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी में 1.8 करोड़ जमाकर्ताओं के 12,958 करोड़ रुपये, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी में 3.71 करोड़ निवेशकों के 18,000 करोड़ रुपये और स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी में 8,470 करोड़ रुपये फंसे हुए हैं.
ये भी पढ़ें
PM Kisan Samman Nidhi: किसानों को बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने किसान सम्मान योजना की 14वीं किस्त जारी की