JSW Group: जानिए, क्यों सज्जन जिंदल की JSW होल्डिंग्स के स्टॉक में आई 15 फीसदी की तेजी?
JSW Group - MG Motors India: जेएसडब्लयु स्टील, एनर्जी, सीमेंट के बाद पेंट्स सेक्टर में कदम रख चुकी थी अब कंपनी इस खरीद के जरिए ऑटोमोबाइल सेक्टर में कदम रख सकती है.
![JSW Group: जानिए, क्यों सज्जन जिंदल की JSW होल्डिंग्स के स्टॉक में आई 15 फीसदी की तेजी? Sajjan Jindal JSW Group To Buy MG Motors India From Chinese Company SAIC Motor JSW Group: जानिए, क्यों सज्जन जिंदल की JSW होल्डिंग्स के स्टॉक में आई 15 फीसदी की तेजी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/14/ec0ac9f0275f1ad49529c57bddbd9bcc1686731183669267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sajjan Jindal Likely To Aquire MG Motors: जेएसडब्ल्यु ग्रुप (JSW Group) की होल्डिंग कंपनी जोएसडब्ल्यु होल्डिंग्स (JSW Holdings) के स्टॉक में बुधवार को ट्रेडिंग सेशन में 15 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया. जेएसडब्ल्यु होल्डिंग्स का स्टॉक 15.55 फीसदी या 679 रुपये के उछाल के साथ 5044 रुपये पर इंट्राडे में जा पहुंचा है. वजह है ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी मोटर्स इंडिया (MG Motors India) जिससे जेएसडब्ल्यु समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल (Sajjan Jindal) खरीदने की तैयारी कर रहे हैं.
एमजी मोटर्स इंडिया चीन (China) की ऑटोमोबाइल कंपनी एसएआईसी मोटर ( SAIC Motor) की सब्सिडियरी कंपनी है. माना जा रहा है कि सज्जन जिंदल एमजी मोटर इंडिया में 45 से 48 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकते हैं. कंपनी की डीलर्स और कर्मचारियों के पास 5 से 8 फीसदी के करीब हिस्सेदारी है. बाकी कंपनी में होल्डिंग एसएआईसी मोटर के पास रहेगा. सज्जन जिंदल के इस योजना को भारत सरकार का भी आशीर्वाद प्राप्त है. इस डील के पूरा होने के बाद कंपनी में 51 फीसदी हिस्सेदारी भारतीय हाथों में होगी और 49 फीसदी हिस्सेदारी चीनी कंपनी के पास रहेगी. इसी के साथ एमजी मोटर इंडिया भारतीय कंपनी बन जाएगी.
सज्जन जिंदल और उनके बेटे पार्थ जिंदल हाल ही में एसएआईसी के अधिकारियों के साथ चीन में मिले थे. इस डील के लेकर बातचीत लंबे समय से चल रही है लेकिन दोनों पक्षों में सहमति अब बनती दिख रही है.
दरअसल एसएआईसी मोटर भारत में एमजी मोटर्स इंडिया का भारत में विस्तार नहीं कर पा रही है. 2020 में गलवान घाटी की घटना के बाद भारत-चीन के बीच तनाव के बाद से ही एसएआईसी मोटर का एमजी मोटर्स मोटर्स में निवेश बढ़ाने की योजना परवान नहीं चढ़ पा रही है. अबतक कंपनी ने 5,000 करोड़ रुपये भारत में निवेश किया हुई है. और इतना ही और निवेश करने की योजना है. पिछले दो वर्षों में एमजी मोटर्स इंडिया के कारों की सेल्स उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ पा रही है. सालाना सेल्स का आंकड़ा 50,000 कारों पर अटका हुआ है.
भारत सरकार सभी चीनी कंपनियां जिसमें मोबाइल कंपनियां भी शामिल है उन्हें भारतीय साझीदार बनेने के लिए कह रही है. साथ ही उन्हें ऑपरेशन में सीनियर भारतीय मैनेजमेंट रखने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)