Salary Hike In India: इस साल आपकी सैलरी में हो सकता है कितना इजाफा? इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा
इस साल 2023 में भारतीयों की आय में बढ़ोतरी का अनुमान जताया जा रहा है, देश में किस सेक्टर में कितनी आय बढ़ने की उम्मीद...जानने के लिए पढ़िए क्या है सर्वे रिपोर्ट...
Salary Increase in India 2023: देश और दुनिया में नए साल 2023 (New Year 2023) की शुरूआत हो गई है, साल के पहले दो हफ्ते भी बीत चुके है. उम्मीद है बीता हुआ समय सभी के लिए अच्छा रहा होगा, वही भारतीय लोगों के लिए ये साल कुछ खास रहने वाला है. एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, इस साल भारतीयों की आमदनी में अच्छी खासी ग्रोथ का अनुमान जताया गया है. जानें इस सर्वे रिपोर्ट में क्या खास है...
9.8 फीसदी बढ़ेगा वेतन
कोर्न फेरी (Korn Ferry's) के भारत पर किये ताज़ा सर्वेक्षण (India Compensation Survey) के अनुसार, देश में साल 2023 के दौरान 9.8 प्रतिशत की औसतन वेतन वृद्धि देखने को मिल सकती है. पिछले साल 2022 में 9.4 प्रतिशत की वृद्धि रही थी. इस बार थोड़ा अधिक रहने का अनुमान जताया जा रहा है.
क्या है सर्वेक्षण
इस सर्वे में देश के 818 कंपनियों और संगठनों को शामिल किया गया है. इस सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारत में कार्यरत संगठन और कंपनियों ने कई तरह की पहलों और मुआवजा योजनाओं के जरिये बाजार में अपनी प्रतिभाओं को बनाए रखा है. साल 2023 में इनके वेतन में 9.8 प्रतिशत की वृद्धि निर्धारित है.
कोरोना में नहीं हुई वेतन वृद्धि
देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से साल 2020 काफी प्रभावित रही थी. इस साल में वेतन वृद्धि 6.8 प्रतिशत से काफी कम रही. लेकिन अब 2023 में कोरोना से निजात मिलती दिख रही है. इसलिए इस साल एक स्थायी भविष्य के लिए कंपनी अपने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाकर उनका मनोबल बढ़ाने पर ध्यान देगी. सर्वे में विज्ञान और स्वास्थ्य देखभाल और उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में क्रमशः 10.2 प्रतिशत और 10.4 प्रतिशत की पर्याप्त वृद्धि का अनुमान जताया गया है.
दुनिया भर में आर्थिक मंदी का माहौल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोर्न फेरी के अध्यक्ष और क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक नवनीत सिंह का कहना है कि, दुनिया भर में मंदी और आर्थिक मंदी की चर्चा हो रही है, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में 6 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान जताया जा रहा है. देश की टॉप कंपनियों में कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि 15 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक हो सकती है. इसमें सर्विस सेक्टर (9.8 प्रतिशत), ऑटोमोटिव (9 प्रतिशत), रसायन (9.6 प्रतिशत), उपभोक्ता सामान (9.8 प्रतिशत) और खुदरा (9 प्रतिशत) जैसे क्षेत्रों के लिए वेतन वृद्धि के अनुमान जताया गया है.
ये भी पढ़ें
WPI Data: दिसंबर में लोगों को महंगाई से मिली राहत, थोक महंगाई दर घटकर 5 फीसदी से नीचे आई