Salary Growth Report: देश में कृषि, एग्रोकेमिकल्स, ऑटो, समेत कुछ सेक्टरों में काम करने वाले लोगों को लेकर एक रिपोर्ट आई है. दरअसल इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इन सेक्टरों में जॉब करने वाले लोगों की सैलरी ग्रोथ में कमी दर्ज की गई है. जॉब्स एंड सैलरी प्राइमर रिपोर्ट के अनुसार, फाइनेंशियल ईयर 2022 में जहां इन लोगों की सैलरी ग्रोथ 10 फीसदी थी, वहीं फाइनेंशियल ईयर 2023 में इन लोगों की सैलरी ग्रोथ घटकर 9 फीसदी रह गई. 


इन क्षेत्रों में दर्ज की गई सैलरी ग्रोथ


कृषि और एग्रोकेमिकल्स, ऑटोमोबाइल और इससे संबंधित क्षेत्र, फाइनेंशियल सर्विस और इंश्योरेंस, बीपीओ और आईटी, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट, एजुकेशनल सर्विसेज, फास्ट मूविंग कस्टमर ड्यूरेबल, एफएमजीसी, हॉस्पिटैलिटी, इंडस्ट्रियल मैन्यूफैक्चरिंग और इससे संबंधित क्षेत्र, बिजली और ऊर्जा, ई-कॉमर्स और स्टार्ट अप, हेल्थकेयर और उससे संबंध इंडस्ट्री और रिटेल के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की सैलरी ग्रोथ 9% से भी कम दर्ज की गई.


बेंगलुरू में सैलरी ग्रोथ बढ़ी


पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार जॉब्स एंड सैलरी प्राइमर ने फाइनेंशियल ईयर 2022 में 9 हब शहरों और 17 इंडस्ट्री के 403 कर्मचारी और 357 यूनिक कर्मचारी से डिटेल लेकर यह रिपोर्ट तैयार की. इस रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न इंडस्ट्रियों में सैलरी ग्रोथ 3.20% और 10.19% के बीच रही, जो पिछले वर्ष की तुलना कम है. वहीं इस रिपोर्ट में बेंगलुरू के कर्मचारियों की सैलरी ग्रोथ अच्छी बताई गई है. यहां के कर्मचारियों की सैलरी ग्रोथ पिछले साल के मुकाबले 7.79% बढ़ी है.


वहीं बीएफएसआई ने इसके विपरीत दो साल की स्थिर ग्रोथ के बाद फाइनेंशियल ईयर 2023 में औसत वेतन में भारी गिरावट दर्ज की. हालांकि रिपोर्ट के अनुसार पे-आउट में कमी के बावजूद बीएफएसआई इंडस्ट्री अभी भी अलग-अलग प्रकार के जॉब प्रोफाइल बना रहा है. बताया जा रहा है कि ग्लोबल छंटनी और फंडिंग विंटर जैसे सामाजिक-आर्थिक कारणों से पिछले साल के मुकाबले इस साल सैलरी वृद्धि कम है. 


ये भी पढ़ें:


New Vande Bharat Train: दिल्ली को जल्द मिलेगा एक और वंदे भारत ट्रेन का तोहफा, 25 मई को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन