Salesforce Layoffs News : देश और दुनिया में आए दिन कई टेक कंपनी (Tech Company) अपने कर्मचारियों को किसी न किसी बहाने के जरिये नौकरी से बाहर (Layoffs) का रास्ता दिखा रही हैं. इसके पीछे आर्थिक मंदी की आशंका को आधार बताया जा रहा है. आईटी कंपनी (IT Company) को लग रहा है कि आर्थिक मंदी से निपटने के लिए उन्हें अभी से तैयारी करनी चाहिए. इसके लिए वह सबसे पहले अपने खर्चे को कम करने में जुटी हैं. कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों को उनके काम के आधार पर नौकरी से निकाल रही है, तो कुछ अपने कर्मचारियों को वर्क फॉर्म होम (Work From Home) पर जाने के आदेश दे रही हैं. इससे कंपनी के ऑफिस से लेकर तमाम खर्चे कम हो रहे हैं. ये उनकी बचत का एक हिस्सा बन गया है. इस बार आईटी सेक्टर (IT Sector) की "सॉफ्टेवयर कंपनी सेल्फोर्स इंक (Salesforce Inc) ने अपने 10 फीसदी कर्मचारियों को निकालने की बात कही है. जानिए कंपनी ने क्या कहा है.


कंपनी की प्लानिंग 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेल्फोर्स इंक (Salesforce Inc) ने बुधवार को कहा कि वह अपने 10 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी (Layoffs) करेगी. साथ ही कंपनी अपने कुछ ऑफिसों को भी बंद करने जा रही है. अब सेल्सफोर्स उन टेक कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जिसने आर्थिक मंदी को लेकर अपने खर्च को कम करने के लिए पिछले कुछ समय में छंटनी का सहारा लिया है. 


कंपनी के सीईओ ने भेजा पत्र 


बताया जा रहा है कि सेल्सफोर्स के सीईओ मार्क बेनिऑफ (Marc Benioff, Salesforce CEO) ने अपने कर्मचारियों को एक पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया है कि, 'हालात अब भी चुनौतीपूर्ण हैं और हमारे क्लाइंट्स अपने खर्च से जुड़े फैसलों को काफी सोच-विचार कर ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'कोरोना महामारी के दौरान हमारे रेवेन्यू में तेज उछाल के साथ हमने काफी लोगों को हायर कर लिया था, जिससे आर्थिक सुस्ती के बीच हमारी लागत बढ़ गई है और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.'


2 फीसदी तक उछले शेयर 


Salesforce के शेयर बुधवार यानि 4 जनवरी 2023 को शुरुआती कारोबार में करीब 2 फीसदी तक उछले है. हालांकि पिछले साल टेक शेयरों में भारी बिकवाली के चलते इसमें करीब 50 फीसदी तक की गिरावट आई थी. आईटी कंपनियों पर दबाव ऐसे समय में देखा जा रहा है, जब महंगाई लगातार बढ़ रही है. दुनिया भर के केंद्रीय बैंक महंगाई को रोकने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. ब्याज दरों में इस बढ़ोतरी से मंदी की आशंका का अंदाजा लगाया जा रहा है.


ये कंपनी कर चुकी है छंटनी 


पिछले कुछ महीनों में सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक (Facebook) और ई- कॉमर्स कंपनी एमेजॉन (Amazon) ने आर्थिक सुस्ती से पहले खुद को तैयार करने के लिए कर्मचारियों की छंटनी की है. सेल्फफोर्स से पहले दिग्गज आईटी कंपनी एसेंचर (Accenture) ने पिछले महीने अपने कंसल्टिंग बिजनेस में सुस्ती को लेकर कहा था कि क्लाइंट अपने बिजनेस इंप्रूवमेंट से जुड़े प्रोजेक्ट्स को टाल रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Home Loan EMI: अगर ब्याज दर बढ़ने से बढ़ गई है होम लोन की किस्त, तो ऐसे करें ईएमआई का बोझ कम, जानिए क्या है तरीका