फोर्ब्स के 100 धनवानों की सूची में सलमान ने शाहरुख को पछाड़ा
फोर्ब्स की टॉप 100 धनवान लोगों की लिस्ट में दीपिका पादुकोण, सचिन तेंदुलकर, प्रियंका चोपड़ा, ऋतिक रोशन और बिग भी के भी नाम हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिंदी फिल्मों के सुपरस्टार सलमान खान ने फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 की सूची में 2016 के सबसे ज्यादा कमाऊ सेलिब्रिटी के तौर पर शाहरुख खान को पीछे छोड़कर पहले नंबर की जगह ले ली है. उनकी सालाना अनुमानित आय करीब 270.33 करोड़ रुपये है. सूची में अन्य बड़े नामों में विराट कोहली, अभिनेता अक्षय कुमार और एम एस धोनी शामिल हैं.
हालांकि शौहरत के मामले में 50 साल के सलमान खान दूसरे नंबर पर रह गये और इस मामले में क्रिकेटर कोहली अव्वल रहे.
पत्रिका ने सलमान के पहले नंबर पर काबिज होने के लिए 2015 में उनकी ‘प्रेम रतन धन पायो’ और 2016 में ‘सुल्तान’ की बड़ी सफलता को वजह बताया.
महेंद्र सिंह धोनी की अनुमानित कमाई 122.48 करोड़ रुपये है और प्रसिद्धि के मामले में उनका चौथा स्थान है. दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी इस साल अपने जीवन पर आई फिल्म की सफलता से अधिक मशहूर हुए.
टेलीविजन दुनिया के किंग मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा फोर्ब्स की तरफ से जारी किए गए 100 मशहूर हस्तियों में सातवें पायदान पर हैं. उन्होंने ये उपलब्धि ‘फेम रैंकिंग’ में हासिल की है. पिछले साल कपिल इस लिस्ट में 27वें नंबर पर थे. कपिल शर्मा ने फेम रैंकिंग में आमिर खान, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को पीछे छोड़कर ये मुकाम हासिल किया है. हालांकि, ज्यादा कमाई करने वाली सेलिब्रिटीज की लिस्ट में कपिल शर्मा 11वें स्थान पर हैं. इस रैंकिंग में कपिल ने रणवीर सिंह, ए आर रहमान और आमिर खान तक को पीछे छोड़ दिया है. उनकी कमाई 30.17 करोड़ रुपये बताई गई है, जो कि पिछले साल 15 करोड़ रुपये थी. यह पांचवीं बार है जब कपिल को फोर्ब्स की लिस्ट में जगह मिली है.
फोर्ब्स की इस सूची में जिन भारतीयों का नाम आया है उनका रुतबा बॉलीवुड के साथ-साथ कई ऐसे क्षेत्रों से है जिसने उन्होंनें जमकर कमाई कराई है.
फोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी पांचवी सबसे अमीर 100 सेलिब्रिटियों की सूची में वरीयता का आकलन दो मानदंडों पर किया गया है. इनमें अक्टूबर 2015 से सितंबर 2016 के बीच मनोरंजन आधारित आय और प्रसिद्धि का आकलन किया गया.
फोर्ब्स इंडिया के अनुसार सलमान की अनुमानित कुल आय शीर्ष 100 सेलिब्रिटियों की कुल दौलत का 9.84 फीसदी है.
सालाना 203.03 करोड़ रुपये की आय और शोहरत के मामले में 11वें पायदान पर रहने के साथ अक्षय कुमार सूची में चौथे स्थान पर आ गये हैं. इसमें उनकी फिल्मों ‘एयरलिफ्ट’, ‘रस्तम’ और ‘हाउसफुल 3’ की सफलता का योगदान है और विज्ञापनों से अर्जित कमाई भी शामिल है.
इस मामले में दूसरे नंबर पर रहे शाहरुख ने 221.75 करोड़ रुपये की कमाई की है और प्रसिद्धि के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -