NFTs: बच्चन और सलमान खान ने निकाला आपके लिए शानदार कमाई का तरीका, क्रिप्टोकरेंसी की तरह दिलाएगा मोटा रिटर्न!
Non-Fungible Tokens: इन दिनों मार्केट में NFTs का नाम काफी चर्चा में है. बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटी अलग-अलग एनएफटी लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं.
Non-Fungible Tokens: इन दिनों मार्केट में NFTs का नाम काफी चर्चा में है. बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटी अलग-अलग एनएफटी लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. भारत में सबसे पहले महानायक अमिताभ बच्चन ने इस बारे में लोगों को बताया था. इसके बाद सलमान खान ने इसी कड़ी में अपनी बॉलीकॉइन (BollyCoin) नाम का NFT कलेक्शन लॉन्च करने का ऐलान किया था. सलमान खान ने इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी. आइए आपको बताते हैं कि क्या है ये एनएफटी और आप कैसे इसमें पैसा लगा सकते हैं-
जानें कौन से स्टार लॉन्च करेंगे NFTs
अमिताभ बच्चन, सलमान खान और रणवीर सिंह जैसे बड़े स्टार के समर्थन के साथ क्रिप्टोकरेंसी ने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की है. non-fungible tokens की लॉन्चिंग के बाद बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन Coin DCX के पहले ब्रांड एंबेसडर के रूप में जुड़े हैं. वहीं, सलमान खान ने अपना एनएफटी लॉन्च किया है. इसके साथ ही कई और हस्तियां अपना एनएफटी मार्केट में लाने की तैयारी कर रही हैं.
अमिताभ बच्चन ने पहली बार इंडिया में लॉन्च किया NFT
अमिताभ बच्चन पहले बॉलीवुड अभिनेता थे जिन्होंने पिछले महीने BeyondLife.club के साथ इंडिया में अपना एनएफटी लॉन्च किया था. कॉइनस्विच के एक विज्ञापन के मुताबिक, टॉप ब्लॉकबस्टर्स स्टार रणवीर सिंह ने हिंदी में एक रैप दिया है कि क्रिप्टो ट्रेडिंग कितनी सरल हो सकती है.
जानें क्या बोले कंपनी के CEO
CoinDCX के को-फाउंडर और सीईओ सुमित गुप्ता ने कहा कि अमिताभ बच्चन को अपने ब्रांड एंबेसडर बनाकर हमें काफी सम्मान और खुशी महसूस हो रही है. आगे उन्होंने कहा कि बच्चन क्रिप्टो मार्केट को अच्छे से समझते हैं. एक क्रिप्टो इंवेस्टर होने के नाते और अपना खुद का एनएफटी लॉन्च करने के बाद उनका इस क्षेत्र में अलग ही एक्सपीरियंस है. अमिताभ बच्चन की नॉलेज के जरिए हम आसानी से ट्रस्ट और नए ग्राहकों को अपने साथ जोड़ सकेंगे. हमें यकीन है कि CoinDCX के साथ उनका जुड़ाव क्रिप्टो की दुनिया को और बढ़ावा देने के साथ ब्रांड रिकॉल डेवलप करने में भी मदद करेगा.
क्या होता है NFT?
नॉन-फंजिबल टोकन को क्रिप्टोग्राफिक टोकन भी कहा जा सकता है. बता दें अगर कोई भी ऐसी तकनीकी आर्ट, जिसके बारे में यह दावा किया जाता है कि वह यूनिक है और उसका मालिकाना हक किसी खास व्यक्ति के पार है तो हम उसे NFT कह सकते हैं. खासबात यह है कि मार्केट में आजकल निवेशक इस तरह की चीजों को लेकर काफी आकर्षित हैं और ऑनलाइन इसमें निवेश किया जा सकता है. NFT यूनिक टोकन्स होते हैं जोकि मार्केट में वैल्यु को जनरेट करते हैं.
ग्लोबल मार्केट में भी मिल रही सफलता
आपको बता दें मार्च में क्रिस्टीज में डिजिटल कला का एक सिक्का 69.3 मिलियन डॉलर में बिका था, जिसके बाद ही एनएफटी का नाम सामने आया. एनएफटी में पुरानी कला और गेमिंग से जुड़े हुए खास सिक्के को डिजिटल रूप में बेचा और खरीदा जाता है. ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने एनएफटी के रूप में अपना पहला ट्वीट $2.9 मिलियन में बेचा, जिसे उन्होंने चैरिटी के लिए दान कर दिया. इसके अलावा एक ऑक्शन में ह्यूमनॉइड रोबोट सोफिया ने 31 साल की डिजिटल कलाकार एंड्रिया बोनासेटो के साथ साझेदारी में एक NFT बनाई थी, जिसे बाद में 700,000 डॉलर में बेच दिया गया था.
यह भी पढ़ें: