Salzer Electronics Share Price: तमिलनाडु (Tamilnadu) बेस्ड मल्टीबैगर स्टॉक सेल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स (Salzer Electronics) ने पिछले दो सालों में निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. और आने वाले दिनों में भी कंपनी का शेयर अपने शेयरधारकों को उनके निवेश पर 70 फीसदी का तक का रिटर्न दे सकता है. वेंचुरा सिक्योरिटीज ने निवेशकों को स्टॉक खरीदने की सलाह दी है. 


सेल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में निवेश की सलाह


वेंचुरा सिक्योरिटीज (Ventura Securities) के इक्विटी ब्रोकिंग सीओओ भारत गाला (Bharat Gala) ने सेल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर को निवेश के लिए चुना है. उन्होंने कहा, सेल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स मई 2022 के बाद से ही अपने मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है. उन्होंने अपने नोट में कहा, पिछले मंथली क्रॉसओवर के साथ-साथ The Aroon अप/डाउन, ADX और KST इंडीकेटर्स बेहद पॉजिटिव है. उन्होंने कहा, सितंबर 2020 से स्टॉक का सुपरट्रेंड सकारात्मक रहा है और वॉल्यूम सपोर्ट लगातार ऊपर की तरफ बना हुआ है. 


2000 रुपये तक जा सकता है स्टॉक 


भारत गाला के मुताबिक सेल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर हमेशा से हायर बॉटम फॉर्मेशन को डिस्प्ले करता रहा है. ऐसे में उन्होंने निवेशकों को 950 रुपये स्टॉप लॉस के साथ 2000 रुपये के टारगेट के लिए स्टॉक में निवेश की सलाह दी है.  वेंचुरा सिक्योरिटीज के निवेश की सलाह के बाद स्टॉक में 10 फीसदी का उछाल आ चुका है और फिलहाल शेयर 1310 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 


5 सालों में 12 गुना चढ़ा शेयर


वैसे सेल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स का स्टॉक मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) है जिसने अपने शेयरधारकों को जोरदार कमाई कराया है. साल 2024 में स्टॉक में 225 फीसदी, पिछले दो वर्षों में 417 फीसदी, तीन वर्षों में 540 फीसदी और 5 वर्षों में 1200 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. दो साल पहले 23 दिसंबर 2022 को सेल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स का स्टॉक 223 रुपये पर कारोबार कर रहा था. और इस लेवल से स्टॉक में 5 गुना उछाल आ चुका है. 


लॉकडाउन के बाद से 2300 फीसदी का रिटर्न 


कोरोना महामारी (Covid 19) के दौरान 24 मार्च 2020 को जब देश में लॉकडाउन लगा तब स्टॉक 54 रुपये पर था. उस दिन से स्टॉक के भाव में 23 गुना उछाल आ चुका है. यानी अगर किसी निवेशक ने 24 मार्च को एक लाख रुपये के सेल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर खरीदे होते तो आज वो बढ़कर 23 लाख रुपये से ज्यादा हो चुका होता. स्टॉक में आए इस जोरदार तेजी के बावजूद वेंचुरा सिक्योरिटीज को लगता है कि सेल्जर इलेक्ट्ऱॉनिक्स निवेशकों को बंपर कमाई करा सकता है.  


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.) 


ये भी पढ़ें 


Buzzing Stock: PSU टेलीकॉम कंपनी ITI का स्टॉक डेढ़ महीने बना रॉकेट, डबल हो गया दिवाली पर शेयर खरीदने वालों का पैसा