Sam Altman Returns in OpenAI: OpenAI के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन की आखिरकार ओपनएआई में वापसी हो गई है. कंपनी ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दे दी है. कंपनी ने एक्स पर लिखा है कि "हम सैम ऑल्टमैन के सीईओ के रूप में ओपनएआई में लौटने के लिए सैद्धांतिक रूप से एक समझौते पर पहुंच गए हैं. ब्रेट टेलर (अध्यक्ष), लैरी समर्स और एडम डी' एंजेलो के साथ नए इनीशियल बोर्ड में उनकी वापसी होगी.


ओपनएआई ने ये भी लिखा है कि हम बाकी डिटेल्स जानने के लिए सहयोग कर रहे हैं. इसके माध्यम से आपके धैर्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !






ओपनएआई के 500 एंप्लाइज ने दी थी धमकी


दरअसल ओपनएआई के 500 से भी ज्यादा एंप्लाइज ने कंपनी को धमकी दी थी कि अगर कंपनी के सभी बोर्ड मेंबर्स इस्तीफा नहीं देंगे तो वो सब रिजाइन कर देंगे. कंपनी के कर्मचारियों ने एक लेटर में कहा था कि वो सभी अपने पूर्व बॉस सैम ऑल्टमैन को माइक्रोसॉफ्ट में नए डिवीजन में जॉइन कर लेंगे. माना जा रहा है कि इसी धमकी के असर से ओपनएआई को अपना फैसला पलटना पड़ा और सैम ऑल्टमैन को वापस बुलाना पड़ा.


एलन मस्क ने पूरे मामले को बताया पब्लिसिटी स्टंट


दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने इस मामले को कोरा पब्लिसिटी स्टंट करार दिया. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मस्क ने पोस्ट किया कि "आप लोगों ने सचमुच ये सब कुछ बिना मकसद के नहीं किया....बढ़िया मार्केटिंग स्टंट"






क्या है सारा मामला डिटेल में जानें


17 नवंबर को ओपन एआई के बोर्ड मेंबर्स ने कंपनी के AI को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन को उनके पद से बर्खास्त कर दिया था. इसके अगले ही दिन माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने जानकारी दी कि सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन को माइक्रोसॉफ्ट में ज्वॉइन कराने वाले हैं. हालांकि तेजी से बदलते घटनाक्रम में लगातार खबरें आती रहीं कि नए सीईओ के खिलाफ कंपनी के कर्मचारी लामबंद हो गए हैं और सैम ऑल्टमैन की वापसी के लिए मोर्चा बांध रहे हैं. तीन दिनों में ओपनएआई में तीन सीईओ की नियुक्ति की भी बात सामने आई और ये चर्चा लगातार बनी रही कि सैम की कंपनी में वापसी होने वाली है.


ये भी पढ़ें


Sam Altman: एआई की दुनिया के दिग्गज सैम ऑल्टमैन को लेकर क्यों मचा है हंगामा, क्या है ओपनएआई का सारा किस्सा-जानें