Samadhan Portal Benefits: देश भर में करोड़ों लोग संगठित क्षेत्र (Organised Sector) में काम करते हैं. ऐसे में कई बार लोगों को कंपनी से  छंटनी या बर्खास्तगी आदि संबंधित कई तरह की शिकायत रहती है, लेकिन परिवार के पालन-पोषण और कंपनी की कार्रवाई के कारण लोग उनकी शिकायत नहीं कर पाते हैं. अगर वह शिकायत करते भी हैं तो उनकी सुनवाई ठीक तरीके से नहीं होती है. ऐसे में सरकार के श्रम मंत्रालय (Ministry Labour) ने कर्मचारियों के हक में कई तरह के रूल्स बनाएं हुए हैं. अगर कोई कर्मचारी अपनी कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करना चाहता हैं तो वह सरकार द्वारा बनाएं गए पोर्टल समाधान पोर्टल में इसकी शिकायत दर्ज करा सकता है.


बर्खास्तगी,छंटनी के लिए की जा सकती है शिकायत
कर्मचारियों की छंटनी और बर्खास्तगी को भारत सरकार का श्रम मंत्रालय बहुत गंभीरता से लेता है. अगर किसी व्यक्ति को कंपनी ने बिना किसी जानकारी के बर्खास्त कर दिया है तो ऐसी स्थिति में वह अपनी शिकायत समाधान पोर्टल (Samadhan Portal)  पर कर सकता है. श्रम मंत्रालय के मुताबिक किसी की कर्मचारी की सेवा समाप्ति, छंटनी या बर्खास्तगी नियमों के मुताबिक होनी चाहिए. अगर इसे लेकर कुछ भी  दर्ज करना चाहते हैं तो इस पोर्टल पर कर सकते हैं.


'समाधान पोर्टल' से दूर होंगी शिकायतें
बता दें कि भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट करके बताया है, 'अगर आपको अपने नियोक्ता से कोई शिकायत या परेशानी है तो समाधान पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते है.' कोई भी कामगार अपनी बर्खास्तगी, छंटनी और किसी प्रकार से सेवा समाप्ति के मामले में समझौता अधिकारी के समक्ष सीधे मामले को उठा सकता है.






'समाधान पोर्टल' पर शिकायत दर्ज करने का तरीका-
1. इसके लिए आप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://samadhan.labour.gov.in/ पर क्लिक करें.
2. इसके बाद इस पोर्टल पर साइन इन करें.
3. इसके बाद अपना नंबर डालकर उसे वेरीफाई करें.
4. इसके बाद आपको अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए फॉर्म मिलेगा जिसे फिल करें.
5. इसके बाद आप इस प्रो-फॉर्म को भर दें और इसे सेव कर दें.
6. ध्यान रखें कि सभी जानकारी सही फिल करें.
7. इसके बाद अपनी Dispute ID के जरिए ससम-समय पर अपनी शिकायत का स्टेटस चेक करते रहें.


ये भी पढ़ें-


Banking Rules: SBI और ICICI बैंक के अकाउंट होल्डर्स के खाते में होने चाहिए इतने पैसे? जानिए मिनिमम बैलेंस से जुड़े ये जरूरी नियम


Zomato Intercity Order: कस्टमर ने हैदराबाद से गुरुग्राम मंगवाई बिरयानी, पैकेट देख गुस्से से लाल हुआ ग्राहक!