मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया (Mukesh Ambani Antilia) से तो हर कोई वाकिफ है. यह दुनिया के महंगे घरों में से एक है. वहीं भारत और एशिया का सबसे महंगा घर है. हालांकि जब सबसे बड़े आवास की बात आती है तो यह भारत के एक ऐसे शख्स के पास है, जो पूर्व क्रिकेटर भी रह चुका है. इस आवास की आधुनिक समय में कीमत लगाई जाए तो यह एंटीलिया से ज्यादा की होगी. एंटीलिया की कीमत 12 हजार करोड़ रुपये बताई जाती है. 


यह आवास गुजरात के रॉयल फैमिली के पास है. गुजरात के कथित महाराजा समरजीतसिंह गायकवाड़ का यह आवास सबसे बड़ा प्राइवेट रेजिडेंस है, जिसकी मौजूदा समय में 20 हजार कारोड़ रुपये की कीमत लगाई जाती है. इस आवास का नाम लक्ष्मी मित्तल पैलेस है. 


समरजीतसिंह गायकवाड़ की जर्नी 


समरजीतसिंह रणजीतसिंह गायकवाड़ का जन्म 25 अप्रैल, 1967 को रणजीतसिंह प्रतापसिंह गायकवाड़ और शुभांगिनीराजे के घर में हुआ था. वह पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और प्रशासक थे. वह दून स्कूल गए, जहां उन्होंने घरेलू क्रिकेट, फुटबॉल और टेनिस टीमों में दाखिला लिया और उनको लीड किया. 


इनके पास 20 हजार करोड़ से ज्यादा की दौलत 


मई 2012 में पिता के निधन के बाद समरजीतसिंह को महाराजा का ताज पहनाया गया था. 22 जून 2012 को शाही समारोह लक्ष्मी विलास पैलेस में आयोजित किया गया था. समरजीतसिंह को 2013 में लक्ष्मी विलास पैलेस का मालिकाना हक मिला. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, समरजीतसिंह गायकवाड़ को कुल 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की विरासत निधि प्राप्त हुई है. 


कितना में फैला हुआ है महल 


यह महल 500 एकड़ में फैला हुआ है और अंग्रेजी शाही परिवार के निवास बकिंघम पैलेस से भी बड़ा है. ये हवेली के अलावा शाही मंदिर ट्रस्ट के भी प्रभारी हैं. इसमें गुजरात और बनारस के 17 मंदिर शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें 


Fevicol Founder: कैसे एक चपरासी ने बना डाली फेविकोल के नाम से मशहूर ब्रांड, जानिए इनकी जर्नी और नेटवर्थ