Amazon India: अमेजन इंडिया के कंट्री मैनेजर बने समीर कुमार, 25 साल के अनुभव के बाद अक्टूबर से निभाएंगे नया रोल
Samir Kumar Amazon India: अमेजन इंडिया ने समीर कुमार को 1 अक्टूबर से कंट्री मैनेजर नियुक्त किया है और 25 सालों से कंपनी में काम करने वाले समीर कुमार इंडिया ऑपरेशंस को हेड करेंगे.
![Amazon India: अमेजन इंडिया के कंट्री मैनेजर बने समीर कुमार, 25 साल के अनुभव के बाद अक्टूबर से निभाएंगे नया रोल Samir Kumar Appoints Amazon India Country Manager 1 October 2024 onwards Amzon new decision Amazon India: अमेजन इंडिया के कंट्री मैनेजर बने समीर कुमार, 25 साल के अनुभव के बाद अक्टूबर से निभाएंगे नया रोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/18/61f96e73288fcf405e49d1919d2a28fa1726645005193121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Samir Kumar Appoints Amazon India Country Manager: अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी इस समय दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल है. अमेजन के लिए भारत एक बड़ा बाजार है और ऐसे में कंपनी ने भारत संचालन का जिम्मा कंपनी में 25 साल का समय देने वाले समीर कुमार को दिया है. अमेजन इंडिया ने समीर कुमार को अपना नया भारत प्रमुख नियुक्त किया है और वो 1 अक्टूबर 2024 से ये नया पद संभालेंगे. समीर कुमार अपनी नई जिम्मेदारी में भारत के कारोबार का मैनेजमेंट करने के साथ-साथ पहले से मिले क्षेत्रों की देखरेख करना जारी रखेंगे.
समीर कुमार से पहले ये जिम्मा किनके पास था?
समीर कुमार से पहले ये जिम्मा मनीष तिवारी के पास था और उनके इस्तीफे के बाद ये नया बदलाव देखा जा रहा है. बता दें कि मनीष तिवारी आठ साल से ज्यादा समय से अमेजन इंडिया का नेतृत्व कर रहे थे और अमेजन इंडिया के कंट्री मैनेजर के तौर पर उन्होंने कई सफलताएं हासिल की हैं. अमेजन इंडिया की बीते कुछ सालों की उपलब्धियों में मनीष तिवारी का बहुत बड़ा योगदान रहा है.
कौन हैं समीर कुमार?
1999 से अमेजन में काम करने वाले समीर कुमार ने साल 2013 में अमेजन इंडिया के लॉन्च में अहम भूमिका निभाई थी. समीर कुमार के 1999 में अमेजन जॉइन करने के 14 साल बाद जब साल 2013 में ई-कॉमर्स दिग्गज का भारतीय प्लेटफॉर्म लाया गया, तो समीर कुमार को अहम रोल मिले. समीर कुमार ने इन्हें बखूबी निभाया और शुरुआत के बाद से दुनिया भर में अमेजन के सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक भारत बन चुका है.
पश्चिम एशिया, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की के कंज्यूमर बिजनेस का जिम्मा भी समीर कुमार के पास
समीर कुमार फिलहाल पश्चिम एशिया के अलावा दक्षिण अफ्रीका और तुर्की समेत कई एरिया में अमेजन के कंज्यूमर ऑपरेशन्स के हेड के तौर पर कार्यरत हैं. आने वाली एक अक्टूबर से ये भारत के कंट्री मैनेजर के तौर पर नया जिम्मा और नई कुर्सी संभालेंगे.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)