इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) को भारत में एक तगड़ा झटका लग सकता है. कंपनी को भारत की महत्वाकांक्षी पीएलआई योजना (PLI Scheme) से बाहर किया जा सकता है. ऐसे में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स को इस योजना के तमाम उन लाभों से वंचित रहना पड़ सकता है, जो देश में स्मार्टफोन विनिर्माण (Smartphone Manufacturing in India) को प्रत्साहित करने के लिए सरकार की ओर से दिए जाते हैं.


सरकार के साथ बात कर रही है कंपनी


ईटी की एक खबर के अनुसार, सरकारी अधिकारियों को लगता है कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के द्वारा इनवॉयसिंग में गड़बड़ियां की गई हैं. यही कारण है कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स को पीएलआई स्कीम यानी प्रोडक्शन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के दायरे से अलग किया जा सकता है. हालांकि सैमसंग का कहना है कि वहइस मामले को सुलझाने के लिए सरकार से बातचीत कर रही है, जो काफी आगे पहुंच चुकी है.


सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने किया था दावा


सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने दावा किया था कि उसने वित्त वर्ष 2020-21 में साल भर पहले की तुलना में 15 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त बिक्री की है और इसी के आधार पर उसने पीएलआई स्कीम के तहत 900 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन का दावा किया था. सरकार के द्वारा दिए जाने वाले प्रोत्साहन का लाभ उठाने के लिए सैमसंग को करीब 15,000 करोड़ रुपये के हैंडसेट का विनिर्माण करना था.


इन कंपनियों को मिल चुके लाभ


हालांकि कंपनी के द्वारा दावा किए जाने के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री का कहना है कि उसे इनवॉयसिंग में कुछ गड़बड़ियां मिली हैं. इसी कारण सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स को मिलने वाला प्रोत्साहन रोक लिया गया है. वहीं दूसरी ओर फॉक्सकॉन की होन हाई, विस्ट्रॉन और डिक्सॉन टेक्नोलॉजीज जैसे अन्य मैन्यूफैक्चरर्स को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सरकार की ओर से प्रोत्साहन मिल चुका है.


पीएलआई स्कीम से यहां हुआ फायदा


केंद्र सरकार ने भारत में स्मार्टफोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विनिर्माण तेज करने के लिए पीएलआई योजना की शुरुआत की है. पीएलआई योजना से भारत को फायदा भी होता दिख रहा है. कोरोना महामारी के बाद पिछले कुछ सालों के दौरान देश में स्मार्टफोन के विनिर्माण में काफी तेजी आई है. इससे भारत का स्मार्टफोन निर्यात भी बढ़ रहा है. फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन जैसी कंपनियों ने हाल ही में नए प्लांट लगाने की जानकारी दी है, ताकि वे अपना विनिर्माण और तेज कर सकें.


ये भी पढ़ें: फ्लैट रहा फ्लैगशिप स्टॉक, अडानी ट्रांसमिशन 4% मजबूत, अन्य शेयरों में हल्की घट-बढ़