Samsung Electronics: सैमसंग इंडिया (Samsung India) के चेन्नई प्लांट में हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है. इस बीच जानकारी सामने आई है कि कंपनी छंटनी की तैयारियों में जुट गई है. इस असर अधिकारियों पर पड़ने वाला है. कंपनी के इंडिया ऑपरेशंस में करीब 2000 एग्जीक्यूटिव हैं. इनमें से करीब 10 फीसदी को घर वापस भेजने की तैयारी की जा रही है. इस छंटनी के लिए बढ़ते कम्पटीशन और घटते बिजनेस को जिम्मेदार माना जा रहा है. 


लगभग 200 अधिकारियों पर गिर सकती है गाज 


इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) में लगभग 9 से 10 फीसदी की कटौती की जाएगी. इसका असर 200 अधिकारियों पर पड़ सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि भारत में कंपनी के स्मार्टफोन की सेल लगातार कम होती जा रही है. इसलिए वह इस छंटनी के जरिए कॉस्ट घटाकर मुनाफा बढ़ाना चाहती है. इस छंटनी का असर सभी डिपार्टमेंट पर पड़ने वाला है. मोबाइल फोन के साथ ही कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, होम एप्लायंस और सपोर्ट फंक्शन डिपार्टमेंट से भी लोग निकाले जाएंगे. 


3 महीने की सैलरी देकर कर दिया जाएगा विदा 


रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सीनियर लेवल के साथ ही छोटे कर्मचारियों पर भी इसका असर पड़ सकता है. कंपनी ने हाल ही में हायरिंग बंद कर दी थी. साथ ही खाली पड़े पदों पर भी किसी को नहीं लिया जा रहा है. छंटनी का शिकार होने वाले कर्मचारियों को कंपनी 3 महीने की सैलरी के अलावा हर एक साल की नौकरी के लिए एक महीने की सैलरी देने वाली है. शाओमी (Xiaomi) ने सैमसंग को पछाड़कर स्मार्टफोन मार्केट में पहला स्थान हासिल कर लिया है. वीवो (Vivo) ने भी कंपनी के कारोबार को चोट पहुंचाई है. 


दीपावली बाद बढ़ सकता है छंटनी का दायरा 


एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पिछले कुछ सालों में जूनियर और मिड लेवल कर्मचारियों का सैलरी पैकेज तेजी से बढ़ा था. कंपनी का कारोबार उछाल मार रहा था. अब घटती सेल के चलते दक्षिण कोरिया हेडक्वार्टर से कंपनी पर लागत घटाने का दबाव बनाया जा रहा है. अगर दीपावली तक भी सेल में सुधार नहीं आया तो छंटनी का दायरा और बड़ा हो सकता है. इसके अलावा कंपनी टीवी और होम एप्लायंसजैसे कारोबार को रीस्ट्रक्चरिंग के तहत मर्ज करने पर भी विचार कर रही है. यह भी छंटनी का बड़ा कारण बन सकता है.  


हड़ताल से टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन का उत्पादन घटा 


उधर, सैमसंग इंडिया के चेन्नई प्लांट की हड़ताल भी बढ़ती जा रही है. सोमवार से शुरू हुई हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है. सैकड़ों कर्मचारी काम बंद कर चुके हैं. वह बेहतर सैलरी और काम के घंटों की डिमांड के लिए हड़ताल पर गए हैं. इसके चलते टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. फेस्टिव सीजन से पहले इस हड़ताल के चलते कंपनी के कारोबार पर बुरा असर पड़ा है. हालांकि, दावा किया जा रहा है कि हड़ताल के बावजूद प्लांट में 50 से 80 फीसदी प्रोडक्शन चल रहा है.


ये भी पढ़ें 


Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में आए 4 लाख करोड़ रुपये! अभी से कहा जाने लगा मल्टीबैगर