Samsung on India Tech Growth: दक्षिण कोरिया की बड़ी मोबाइल कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारत की स्मार्टफोन और टेक क्षेत्र को लेकर एक अहम बयान दिया है. विश्व की बड़ी स्मार्टफोन निर्माता और टेक कंपनी सैमसंग के ग्लोबल प्रेसिडेंट टीएम रोह (TM Roh) ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यूरोप के कई देश और अमेरिका आर्थिक मंदी (Economic Recession) का सामना कर रहे हैं. वहीं भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 'मेक इन इंडिया' के जरिए घरेलू मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस कर रहा है. इस कारण देश में नए निवेश, प्रोडक्ट्स और नौकरियों की कमी नहीं है. गौरतलब है कि सैमसंग साल 1995 से भारत में बिजनेस कर रहा है और यूपी के नोएडा (Samsung Factory in Noida) में कंपनी की सबसे बड़ी फैक्ट्री है.


भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की तेजी से बढ़ रही संख्या


इसके साथ ही टीएम रोह ने यह भी कहा कि भारत में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले लोग तेजी से बढ़े हैं. उनका मानना यह है कि स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या साल 2026 तक 65 करोड़ से बढ़कर 100 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है. बढ़ते स्मार्टफोन के साथ ही भारत में टेक्नोलॉजी का भी बेहतर ढंग से इस्तेमाल किया जा सकेगा.


वैश्विक मंदी के दौर में भारत बनेगा इंजन


वैश्विक मंदी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रोह ने कहा कि एक्सपर्ट्स के मुताबिक वैश्विक वॉल्यूम में 5 से 10 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है. मंदी ने ग्लोबल इकोनॉमी पर बहुत बुरा असर डाला है. हालांकि इस मंदी के दौर में भी भारतीय बाजार की चाल अलग रहेगी. भारत में 5G नेटवर्क (5G Network in India) के विस्तार के कारण देश में स्मार्टफोन की सेल्स में 60 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की जाएगी. वहीं देश के प्रीमियम कटेगरी स्मार्टफोन 30 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की जा सकती है.  यह ग्रोथ के केवल एक साल की नहीं बल्कि आगे आने वाले कई सालों में देखी जा सकती है क्योंकि बड़ी संख्या में युवा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ' हम भारत को ग्लोबल स्मार्टफोन का सबसे बड़ा इंजन मानते हैं. '


भारतीय मार्केट को बेहतर समझता है सैमसंग


एप्पल आईफोन और OnePlus की भारतीय बाजार में बढ़ती उपस्थिति और चुनौती पर रोह ने कहा हम सालों से भारतीय बाजार में मौजूद हैं. हमने सालों से भारत में निवेश कर रहे हैं. ऐसे में भारतीय कस्टमर्स की जरूरतों को सैमसंग ज्यादा बेहतर तरीके से समझता है. हमने  हमेशा से ही 'मेक इन इंडिया' पर काम किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नोएडा की फैक्ट्री के जरिए न सिर्फ हम देश की मांग को पूरा कर रहे हैं बल्कि विदेशों में भी बड़ी संख्या में स्मार्टफोन का निर्यात करने में सक्षम हैं. इसके साथ ही कंपनी रिसर्च और डेवलपमेंट पर भी विशेष ध्यान दे रही है. 


ये भी पढ़ें-


विलफुल डिफॉल्टर्स ने इन बड़े बैंकों को लगाया 88,435 करोड़ रुपये का चूना, जानें टॉप 3 लोन डिफॉल्टर्स के नाम