OpenWeb: कॉरपोरेट वर्ल्ड में अधिकतर फैसले सर्वसम्मति से लिए जाते हैं. कंपनियां सभी स्टेकहोल्डर्स की राय लेकर ही किसी फैसले पर पहुंचती हैं. फिर इन्हें आसानी से लागू कर दिया जाता है. हालांकि, कई बार ऐसे निर्णय हो जाते हैं, जो फजीहत का कारण बनते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है ओपनवेब (OpenWeb) कंपनी के साथ. कंपनी ने अपने फाउंडर एवं सीईओ नदाव शॉवल (Nadav Shoval) को पद से हटाने का ऐलान कर दिया था. अब नदाव शॉवल ने एक ओपन ईमेल लिखकर साफ कर दिया है कि वह पद नहीं छोड़ने वाले हैं. यह स्थिति सैमसंग (Samsung) के सपोर्ट वाली टेक कंपनी ओपनवेब के लिए सांप के मुंह में छछूंदर जैसी हो गई है. 


ओपनवेब के फाउंडर नदाव शॉवल नहीं छोड़ना चाहते सीईओ का पद 


ओपनवेब के फाउंडर नदाव शॉवल ने इस ईमेल में कर्मचारियों को लिखा है कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि सीईओ का पद छोड़ने की मेरी कोई इच्छा नहीं है. इसमें बिलकुल भी सच्चाई नहीं है. कंपनी के बोर्ड ने इस बारे में झूठ बोला है. ओपनवेब को सैमसंग से सपोर्ट हासिल है. इस टेक कंपनी की वैल्यूएशन 1.5 अरब डॉलर है. कंपनी के बोर्ड ने इसी हफ्ते की शुरुआत में नदाव शॉवल की जगह ओपनवेब के चेयरमैन टिम हार्वी (Tim Harvey) को नया सीईओ बनाने का ऐलान किया था. फार्च्यून की रिपोर्ट के अनुसार, नदाव शॉवल के विद्रोह भरे ईमेल से कंपनी की स्थिति बिगड़ गई है. किसी को नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है. 


कंपनी बोर्ड ने उन्हें भरोसे में नहीं लिया, कॉन्ट्रैक्ट का किया उल्लंघन


नदाव शॉवल ने अपने ईमेल में लिखा है कि कंपनी ने उनके कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है. कंपनी का उनके साथ ऐसा बर्ताव ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि साल 2011 में कंपनी की स्थापना के बाद से मैं इसके लिए पूरी तरह समर्पित रहा हूं. उन्होंने इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर भी लिखा. उन्होंने कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने उन्हें यह फैसला करते समय भरोसे में नहीं लिया. लीडरशिप में बदलाव का उनका फैसला गलत है.



ये भी पढ़ें 


CCI Report: अमेजन-फ्लिपकार्ट से सैमसंग और शाओमी की मिलीभगत, कस्टमर्स को लग रहा चूना