सैमसंग ने कहा- दिसंबर से देश में करेगी टीवी सेट का प्रोडक्शन, सरकार ने लगा दिया है आयात पर प्रतिबंध
सरकार ने स्थानीय मैन्यूफैक्चरिंग पर जोर देने और चीनी सामानों के आयात को हतोत्साहित करने के लिए 30 जुलाई को टीवी सेट के आयात कोे प्रतिबंधित सूची में डाल दिया था.
सैमसंग ने कहा है कि वह देश में दिसंबर, 2020 से टीवी सेट का प्रोडक्शन करने लगेगी. लेकिन तब तक उसे बाहर से टीवी सेट आयात करने की इजाजत चाहिए ताकि उसके बिजनेस की निरंतरता बनी रहे और त्योहारी सीजन में इसकी सप्लाई पर असर पड़े. दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग भारत की सबसे बड़ी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन कंपनी है.
स्थानीय मैन्यूफैक्चरिंग पर जोर देने के लिए सरकार ने लागू किया नियम सरकार ने स्थानीय मैन्यूफैक्चरिंग पर जोर देने और चीनी सामानों के आयात को हतोत्साहित करने के लिए 30 जुलाई को टीवी सेट के आयात कोे प्रतिबंधित सूची में डाल दिया था. देश में पिछले 20 साल में पहली बार ऐसा हुआ है. कंपनियों को अब बाहर से टीवी सेट आयात करने के लिए लाइसेंस की जरूरत होगी. अभी तक सरकार ने टीवी सेट के आयात का कोई परमिट जारी नहीं किया है.
सैमसंग ने कहा, दिसंबर तक तैयार कर लेगी टीवी सेट के लिए मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट
सैमसंग ने कहा है कि वह दिसंबर तक देश में ही टीवी सेट बनाने के लिए मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट तैयार कर लेगी. लेकिन इस बीच, उसे टीवी सेट आयात करने की इजाजत मिलनी चाहिए ताकि त्योहारी सीजन में उसकी सप्लाई पर असर न पड़े. हम चाहते हैं कि सरकार के इस नए नियम का हमारे बिजनेस पर असर न पड़े.
2018 में सरकार ने टीवी सेट की मैन्यूफैक्चरिंग के लिए जरूरी ओपन सेल टेलीविजन पैनल पर इंपोर्ट ड्यूटी लगा दी थी. इसके बाद सैमसंग ने चेन्नई में अपना टेलीविजन प्लांट बंद कर दिया था. पूरे टेलीविजन सेट तैयार करने की लागत में इसका हिस्सा 60 से 70 फीसदी होता है. चूंकि यहां टीवी सेट बनाना महंगा हो गया था इसलिए कंपनी ने वियतनाम से जीरो ड्यूटी पर इसका आयात शुरू कर दिया था. फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर वियतनाम से भारत में आयात पर ड्यूटी नहीं लगती है.
आरबीआई की MPC में तीन सदस्यों की नियुक्ति, कोरम पूरा न होने से टल गई थी बैठक
टीसीएस कर सकती है शेयर बायबैक, शेयर होल्डरों के सामने भारी मुनाफे की होगी पेशकश