(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Samsung India: सैमसंग प्लांट में हड़ताल, सैकड़ों कर्मचारियों ने काम किया बंद, सप्लाई पर पड़ेगा बुरा असर
Samsung Strike: सैमसंग के सैकड़ों कर्मचारियों ने श्रीपेरुम्बुदुर प्लांट में हड़ताल शुरू कर दी है. यहां फ्रिज, वाशिंग मशीन और टीवी बनते हैं. कंपनी का दूसरा प्लांट नोएडा में है, जहां स्मार्टफोन बनते हैं.
Samsung Strike: सैमसंग इंडिया (Samsung India) के प्लांट में हड़ताल शुरू हो गई है. इसके चलते कंपनी का प्रोडक्शन रुक गया है. यह हड़ताल तमिलनाडु के चेन्नई के नजदीक स्थित श्रीपेरुम्बुदुर प्लांट में हुई है. सैकड़ों कर्मचारियों ने प्लांट के बाहर टैंट लगाकर काम बंद कर दिया है. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) के इन कर्मचारियों की डिमांड है कि उनकी वेतन बढ़ाई जाए. इस हड़ताल से कंपनी का प्रोडक्शन प्रभावित हो रहा है. मंगलवार को यह हड़ताल दूसरे दिन में प्रवेश कर गई है. अगर जल्द ही इसका समाधान नहीं निकला तो कंपनी के सामने सप्लाई संकट शुरू हो सकता है.
सैमसंग के इंडिया में हैं दो प्लांट
साउथ कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग के इंडिया में दो प्लांट हैं. भारत उनके लिए एक प्रमुख बाजार है. सूत्रों के हवाले से बिजनेस स्टैंडर्ड ने दावा किया है कि दक्षिण भारत के इस प्लांट से सैमसंग के इंडिया बिजनेस का लगभग 30 फीसदी रेवेन्यू आता है. यह भारत में उनके कारोबार के लिए एक प्रमुख प्लांट है. भारत में सैमसंग का सालाना रेवेन्यू लगभग 12 अरब डॉलर है. सैमसंग ने इस प्लांट में करीब 1800 लोगों को रोगजार दिया हुआ है. यहां वह फ्रिज, वाशिंग मशीन और टीवी बनाती है.
सोमवार से शुरू हुई हड़ताल
यूनियन लीडर ई मुथुकुमार ने बताया कि सोमवार से हड़ताल शुरू हुई थी. यह मंगलवार को भी जारी है. हमें बेहतर वेतन, काम के घंटे और यूनियन की पहचान चाहिए. उन्होंने दावा किया है कि इस हड़ताल से लगभग आधा प्रोडक्शन प्रभावित हुआ है. सैमसंग इंडिया ने फिलहाल इस हड़ताल पर चुप्पी साधी हुई है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हम कर्मचारियों के लगातार संपर्क में रहते हैं. कंपनी सभी नियमों और कानूनों का पालन करती है. साथ ही कर्मचारियों की सभी समस्याओं का हल निकालने के लिए तैयार रहती है.
दक्षिण कोरिया में भी हुई थी स्ट्राइक
हाल ही में जुलाई और अगस्त में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की दक्षिण कोरिया यूनियन ने भी कई दिनों तक हड़ताल की थी. अब वह नए सिरे से अपनी अगली योजना के बारे में विचार कर रहे हैं. कर्मचारी यूनियन और मैनेजमेंट के बीच अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है. श्रीपेरुम्बुदुर प्लांट के बाहर कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का पोस्टर लगा दिया है. कंपनी का दूसरा बड़ा प्लांट उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित है. यहां स्मार्टफोन बनाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें
World First Trillionaire: कौन होगा दुनिया का पहला खरबपति, इस बार भारतीय हासिल कर सकते हैं यह रुतबा