शेयर बाजार के लिए संवत के साथ साल बदल चुका है, लेकिन आईपीओ के मामले में सरगर्मियां कम नहीं होने वाली हैं. आईपीओ के बाजार में पिछले कुछ महीने से लगातार डेवलपमेंट हो रहा है. एक के बाद एक कर बाजार में हाल-फिलहाल में दर्जनों आईपीओ लॉन्च हुए हैं. नए-नए आईपीओ के लॉन्च होने और बाजार में नए शेयरों की लिस्टिंग होने का ये सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है.
ऐसी हुई संवत की शुरुआत
रविवार को दिवाली के दिन से बाजार में नए संवत 2080 की शुरुआत हो गई है. उसके बाद आज सोमवार 13 नवंबर को नए संवत में पहले दिन का कारोबार हो रहा है. मुहूर्त ट्रेड में बाजार में 0.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी. हालांकि आज के कारोबार में बाजार नुकसान में है. निवेशकों के लिहाज से बात करें तो उन्हें इस पहले सप्ताह में भी कमाई करने के मौके मिलने वाले हैं.
16 नवंबर को खुल रहा आईपीओ
इस सप्ताह के दौरान निवेशकों को एक एसएमई आईपीओ में पैसे लगाने और कमाने का मौका मिलने वाला है. यह आईपीओ है छोटी कंपनी एरोहेड सेपेरेशन इंजीनियरिंग का. Arrowhead Seperation Engineering IPO 16 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है. इस आईपीओ के लिए 20 नवंबर तक बोलियां लगाई जा सकेंगी.
सिर्फ 13 करोड़ रुपये है साइज
इस एसएमई आईपीओ का साइज 13 करोड़ रुपये का है, जिसमें सिर्फ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है. आईपीओ के लिए प्राइस 233 रुपये है. इसके एक लॉट में 600 शेयर हैं. यानी इसमें कम से कम 1,39,800 रुपये लगाने की जरूरत होगी. इस आईपीओ के बाद Arrowhead Seperation Engineering के शेयरों की लिस्टिंग 29 नवंबर को होगी.
इस सप्ताह की नई लिस्टिंग
एक एसएमई आईपीओ के अलावा बाजार में इस सप्ताह तीन नए शेयरों की लिस्टिंग की भी बारी है. Protean eGov Technologies के शेयर आज बाजार में लिस्ट हुए हैं. इसकी लिस्टिंग लगभग स्थिर रही है. ASK Automotive के शेयर 15 नवंबर को लिस्ट होंगे. वहीं 16 नवंबर को Baba Food Processing के शेयरों की लिस्टिंग एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: शानदार तेजी से शुरू हुआ नया साल, ऐसा रहा है पिछले 10 मौकों पर मुहूर्त ट्रेडिंग का इतिहास