BATA के 126 साल के इतिहास में पहली बार, संदीप कटारिया बने पहले भारतीय सीईओ
ग्लोबल सीईओ बनाए जाने पर कंपनी ने कहा कि बाटा इंडिया लिमिटेड के सीईओ के रूप में कटारिया ने अपने निरंतर विकास और लाभप्रदता को चलाने में मदद की है.
नई दिल्ली: संदीप कटारिया को फुटवियर निर्माता कंपनी बाटा ने अपना ग्लोबल सीईओ नियुक्त किया है. इसके साथ ही संदीप कटारिया ऐसे पहले भारतीय बन चुके हैं, जिनको फुटवियर निर्माता और खुदरा विक्रेता कंपनी बाटा ने अपना ग्लोबल मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया है. कटारिया ने एलेक्सिस नैसार्ड के बाद पदभार संभाला है, जिन्होंने कंपनी के सीईओ के रूप में लगभग पांच वर्षों तक काम किया.
प्रमोशन के साथ ही संदीप कटारिया भारतीयों की उस ग्लोबल लिस्ट में शामिल हो चुके हैं, जिनमें ग्लोबल कंपनियों में भारतीय प्रमुख पद संभाल रहे हैं. इस लिस्ट में सत्य नडेला, सुंदर पिचाई, अजय बंगा जैसे नाम शामिल है. वहीं कटारिया साल 2017 में बाटा इंडिया के सीईओ के रूप में कंपनी से जुड़े थे. इससे पहले वो यूनीलिवर, वोडाफोन जैसी कंपनियों में काम कर चुके थे. मुनाफे को किया दोगुनाग्लोबल सीईओ बनाए जाने पर कंपनी ने कहा कि बाटा इंडिया लिमिटेड के सीईओ के रूप में कटारिया ने अपने निरंतर विकास और लाभप्रदता को चलाने में मदद की है. उनके नेतृत्व में बाटा इंडिया ने अपने मुनाफे को दोगुना कर दिया और सबसे आश्चर्यजनक अभियानों में से कुछ को प्रायोजित किया. बाटा ने कहा कि उन्होंने बाटा की छवि को एक अधिक जीवंत और समकालीन ब्रांड के रूप में पुनर्जीवित किया, जो छोटे उपभोक्ताओं को लक्षित करता था.
ग्रोथ भी डबल डिजिट
बता दें कि कटारिया आईआईटी-दिल्ली से इंजीनियरिंग कर चुके हैं. उन्हें करीब 24 साल का वर्क एक्सपीरियंस है. वहीं बाटा से जुड़ने के बाद कटारिया की अगुवाई में बाटा इंडिया का मुनाफा दोगुना हो गया. इसके साथ ही टॉपलाइन ग्रोथ भी डबल डिजिट में रही. वहीं अब बाटा के 126 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कंपनी ने किसी भारतीय को अपना ग्लोबल सीईओ बनाया है.
यह भी पढ़ें: Steps to Improve Credit Scores: अच्छा क्रेडिट स्कोर चाहिए तो अपनाएं ये उपाय, लोन मिलने में कभी नहीं होगी दिक्कत मद्रास हाई कोर्ट से लक्ष्मीविलास बैंक के शेयरहोल्डरों को राहत, डीबीएस बैंक को रिजर्व फंड बनाने के लिए कहा