गौतम अडानी का अडानी समूह इस साल की शुरुआत में आए विवादास्पद हिंडनबर्ग रिपोर्ट के असर से धीरे-धीरे उबरने लगा है. इसके साथ ही अडानी की शॉपिंग भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है. हाल ही में अडानी समूह ने ट्रेन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म ट्रेनमैन को खरीदा है. अब अडानी समूह एक और बड़ी डील करने की तैयारी में है.
जल्द हो सकता है आधिकारिक ऐलान
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अडानी समूह जल्दी ही सांघी इंडस्ट्रीज की बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर सकता है. रिपोर्ट में मामले से जुड़े दो सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अडानी समूह और सांघी इंडस्ट्रीज में प्रस्तावित सौदे को लेकर बातचीत चल रही है. दोनों पक्ष एक समझौते पर भी पहुंच गए हैं. जल्दी ही इस डील को लेकर आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है.
इतनी आंकी गई है सांघी की वैल्यू
रॉयटर को एक सूत्र ने बताया कि बातचीत में सांघी की एंटरप्राइज वैल्यू 729 मिलियन डॉलर यानी करीब 6000 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके हिसाब से लग रहा है कि डील लगभग डन है. इससे पहले इकोनॉमिक टाइम्स ने पिछले सप्ताह बताया था कि सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण करने की रेस में अडानी समूह काफी आगे है.
ये काम करती है सांघी इंडस्ट्रीज
सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sanghi Industries) गुजरात के अहमदाबाद में हेडक्वार्टर वाला समूह है. उसकी प्रमुख सब्सिडियरी में सांघी सीमेंट्स लिमिटेड, सांघी थ्रेड्स लिमिटेड और सांघी फिलामेंट्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पहचान पश्चिम भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनियों के रूप में है. कंपनी सीमेंट बनाती और बेचती है.
अभी दूसरे नंबर पर अडानी समूह
सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण अडानी समूह के लिए कई लिहाज से अहम है. अडानी समूह कुछ ही समय पहले सीमेंट इंडस्ट्री में टॉप की रेस में शामिल हुआ है. समूह ने होल्सिम से अंबुजा सीमेंट और एसीसी को खरीदा है. उसके बाद अडानी समूह अब सीमेंट के मामले में देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.
अडानी समूह को यहां मिलेगी मदद
अभी अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड के साथ सीमेंट के मामले में अडानी समूह की कुल क्षमता 65 मिलियन टन से ज्यादा की है. समूह के पास अभी देश भर में एक दर्जन से ज्यादा सीमेंट मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हैं. सीमेंट सेक्टर में अभी अडानी से आगे सिर्फ आदित्य बिड़ला समूह की अल्ट्राटेक सीमेंट है. सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण करने से अडानी समूह को अल्ट्राटेक के साथ खाई को पाटने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: माल्या-नीरव मोदी जैसे भगोड़ों से तेज हुई वसूली, सरकारी बैंकों के इतने हजार करोड़ रिकवर