भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए गवर्नर के रूप में संजय मल्होत्रा ने अपना पद संभाल लिया है. आपको बता दें, संजय मल्होत्रा आरबीआई के 26वें गवर्नर होंगे. पद संभालने के बाद संजय मल्होत्रा आरबीआई हेडक्वार्टर पहुंचे, जहां सीनियर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. तीन वर्षों के कार्यकाल में संजय मल्होत्रा के सामने कई बड़ी चुनौतियां होंगी, जिनसे उन्हें निपटना है. चलिए, अब आपको उन 4 बड़ी चुनौतियों के बारे में बताते हैं जो उनके सामने चट्टान बनकर खड़ी हैं.


इन चुनौतियों का करेंगे सामना


आरबीआई का गवर्नर बनने के बाद संजय मल्होत्रा के सामने जो बड़ी चुनौतियां हैं, उनमें कमजोर बैंकिंग सेक्टर, आर्थिक ग्रोथ में आई सुस्ती, महंगाई पर कंट्रोल और रेपो रेट कट करने का फैसला है. दरअसल, संजय मल्होत्रा ने जिस वक्त आरबीआई के गवर्नर का पदभार संभाला है, उस वक्त देश की आर्थिक ग्रोथ सुस्त है.


इसके अलावा, महंगाई तय दायरे के ऊपर जा चुकी है. आपको बता दें, अक्तूबर में खुदरा महंगाई की दर 14 महीने के उच्चतम स्तर 6.21 प्रतिशत पर पहुंच गई है. वहीं, दूसरी ओर जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट घटकर सात तिमाहियों में सबसे निचले स्तर 5.4 फीसदी पर है. इसके अलावा पिछले दो सालों से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.


बैंकों की बात करें तो SBI समेत देश के सभी बैंक पैसों की कमी से जूझ रहे हैं. ऐसे में नए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा के सामने ये बड़ी चुनौती होगी कि वह अपने 3 वर्षों के कार्यकाल के दौरान इन मुद्दों को कैसे हल करते हैं.


कैसा है संजय मल्होत्रा का इतिहास


संजय मल्होत्रा के कामकाजी इतिहास की बात करें तो, 33 साल के अपने करियर में उन्होंने बिजली, फाइनेंस और टैक्सेशन, सूचना प्रौद्योगिकी, खनन जैसे सेक्टर में काम किया है. आरबीआई का गवर्नर बनने से पहले, संजय मल्होत्रा वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव के रूप में कार्यरत थे. इससे पहले वह वित्त मंत्रालय के अंतर्गत वित्तीय सेवाओं के विभाग के सचिव के पद पर थे. संजय मल्होत्रा राज्य और केंद्र सरकार दोनों स्तरों पर वित्त और टैक्सेशन का गहरा अनुभव रखते हैं.


पढ़ाई लिखाई की बात करें तो, संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं. उन्होंने IIT कानपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, अमेरिका से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है.


ये भी पढ़ें: IPO News: MobiKwik के आईपीओ के खुलते ही टूट पड़े निवेशक, विशाल मेगा मार्ट और साई लाइफ साइंसेज को इंवेस्टर्स का इंतजार