Sanstar IPO: फूड, एनिमल और इंडस्ट्रियल यूज के लिए स्पेशल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी सैनस्टार (Sanstar) ने अब मार्केट में उतरने का फैसला कर लिया है. इसके लिए कंपनी लगभग 510.15 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आ रही है. इसका सब्सक्रिप्शन 19 जुलाई को खुलेगा. आप इस पर पैसा 23 जुलाई तक लगा सकेंगे. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 90 से 95 रुपये के बीच रखा है. इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू के साथ ही ऑफर फॉर सेल भी होगा.


कंपनी के प्रमोटर बेच रहे हैं अपनी हिस्सेदारी 


कंपनी द्वारा सेबी को सौंपे गए पेपर्स के अनुसार, आईपीओ में 397.10 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा और ऑफर फॉर सेल के जरिए 11,900,000 इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इस आईपीओ के जरिए रानी गौतमचंद चौधरी 38 लाख शेयर, रिचा संभव चौधरी एवं समीक्षा श्रेयांश चौधरी 33 लाख शेयर, गौतमचंद सोहनलाल चौधरी, संभव चौधरी और श्रेयांश चौधरी 5-5 लाख शेयर बेचेंगे.


प्लांट का विस्तार और कर्ज चुकाने में होगा पैसों का इस्तेमाल 


कंपनी ने 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीटूशनल बायर्स (QIB), 35 फीसदी रिटेल इनवेस्टर्स और 15 फीसदी नॉन इंस्टीटूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा है. इसके अलावा 153 करोड़ रुपये के शेयर एंकर बुक में डाले गए हैं, जो कि 18 जुलाई को खुल जाएगी. कंपनी आईपीओ से आने वाले 181.6 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपने धुले प्लांट का विस्तार करने में करेगी. इसके अलावा 100 करोड़ रुपये से कर्ज चुकाए जाएंगे. कंपनी के ऊपर फिलहाल 164.23 करोड़ रुपये का लोन है. बचे हुए पैसे का इस्तेमाल कॉरपोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा.


49 देशों में अपने प्रोडक्ट सप्लाई करती है कंपनी 


सैनस्टार को प्लांट आधारित स्पेशल प्रोडक्ट बनाने में महारत हासिल है. इनमें लिक्विड ग्लूकोज, ड्राई ग्लूकोज, माल्टोडेक्सट्रिन पाउडर, डेक्सट्रोज मोनोहाइड्रेट, मेज स्टार्च, जर्म्स, ग्लूटन, फाइबर और एनरिच्ड प्रोटीन जैसी चीजें शामिल हैं. यह अपने सेक्टर की देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का एक्सपोर्ट से रेवेन्यू 394.44 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी एशिया, अफ्रीका, मिडिल ईस्ट, अमेरिका, यूरोप और ओसेनिया के 49 देशों में अपने प्रोडक्ट सप्लाई करती है.


ये भी पढ़ें 


Ambani Family: मुकेश अंबानी नहीं, इनके पास हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज के सबसे ज्यादा शेयर