Sanstar IPO listing: सैनस्टार बायोपॉलिमर्स लिमिटेड के शेयर आज घरेलू शेयर बाजार में लिस्ट हो गए हैं और ये उम्मीद से फीकी लिस्टिंग दिखा पाए हैं. आज एनएसई पर सैनस्टार के आईपीओ के शेयर 109 रुपये पर लिस्ट हुए हैं जबकि इसके आईपीओ का प्राइस बैंड 95 रुपये प्रति शेयर था. यानी एनएसई पर ये 15 फीसदी (14.73%) प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं.
BSE पर इस भाव में लिस्ट हुआ सैनस्टार
बीएसई पर Sanstar के शेयरों की लिस्टिंग 106.40 रुपये प्रति शेयर पर हुई है और ये आईपीओ प्राइस से 12 फीसदी की बढ़त है. इस लिहाज से बीएसई पर निवेशकों को हर शेयर पर 11.4 रुपये का मुनाफा मिला है जबकि एनएसई पर वो 14 रुपये प्रति शेयर का प्रॉफिट हासिल कर पाए हैं.
GMP से ज्यादा प्रीमियम पर लिस्टिंग की उम्मीद थी
सैनस्टार के शेयर ग्रे मार्केट में 35 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे जिसके दम पर इसकी लिस्टिंग 130 रुपये पर होने की उम्मीद थी. एनएसई पर इसकी शुरुआत 109 रुपये प्रति शेयर पर हुई जो कि 15 फीसदी का लिस्टिंग गेन है. हालांकि बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 106.40 रुपये पर हुई है जो 12 फीसदी का लिस्टिंग गेन है. शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स को इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 125-130 रुपये के बीच होने की उम्मीद थी.
सैनस्टार के आईपीओ की खास बातें
- सैनस्टार का 510.15 करोड़ रुपये का आईपीओ 19 जुलाई से 23 जुलाई तक खुला था.
- आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 90-95 रुपये था और इसमें फ्रेश इश्यू के साथ ही ऑफर फॉर सेल के जरिए शेयरों की बिक्री की गई.
- सैनस्टार का आईपीओ कुल 82.99 गुणा सब्सक्राइब हुआ था.
- आईपीओ से जुटाए गए 181.6 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सैनस्टार धुले प्लांट के एक्सपेंशन में करेगी और 100 करोड़ रुपये से कर्ज चुकाएगी.
- आईपीओ से मिली बाकी रकम का इस्तेमाल कॉरपोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा.
सैनस्टार बायोपॉलिमर्स लिमिटेड के बारे में जानें
सैनस्टार फूड, एनिमल और इंडस्ट्रियल यूज के लिए स्पेशल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है जिसका पूरा नाम सैनस्टार बायोपॉलिमर्स लिमिटेड है. फिलहाल इसके प्रोडक्ट प्रोफाइल में लिक्विडल ग्लूकोज, सूखे ग्लूकोज सॉलिड, माल्टोडेक्सट्रिन पाउडर, डेक्सट्रोज मोनोहाइड्रेट, देसी और रिफाइंड मक्का स्टार्च और जैसे जर्म, ग्लूटेन, फाइबर और फोर्टिफाइड प्रोटीन+एनरिच्ड प्रोटीन जैसे कई बाय प्रोडक्ट शामिल हैं. अपने सेक्टर में सैनस्टार देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है और मौजूदा समय में इस पर 164.23 करोड़ रुपये का लोन है.
ये भी पढ़ें
Stock Market Update: शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 80,100 के ऊपर और बैंक शेयरों में गिरावट जारी