Sapphire Foods IPO: 9 से 11 नवंबर के बीच इस कंपनी में लगाएं 14,160 रुपये, सिर्फ 10 दिन में दोगुना हो सकता है पैसा!
Sapphire Foods IPO price: KFC और Pizza Hut ऑपरेटर करने वाली कंपनी सफायर फूड्स इंडिया (Sapphire Foods) जल्द ही आपको कमाई का मौका देने जा रही है.
Sapphire Foods IPO: अगर आप भी शेयर बाजार (Stock Market) से कमाई करने का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. KFC और Pizza Hut ऑपरेटर करने वाली कंपनी सफायर फूड्स इंडिया (Sapphire Foods) जल्द ही आपको कमाई का मौका देने जा रही है. आप 9 नवंबर को कंपनी के IPO में पैसा लगा सकते हैं. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 2073 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है.
ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी होगें शेयर्स
आपको बता दें इस आईपीओ में कंपनी फ्रेश इक्विटी शेयर जारी नहीं करेगी. इसमें सिर्फ ऑफर फॉर सेल के जरिए शेयर्स की बिक्री की जाएगी. अगर आपका भी इस इश्यू में पैसे लगाने का प्लान है तो आप उससे पहले इस आईपीओ की डिटेल्स के बारे में जान लें-
- कब होगा ओपन - 9 नवंबर 2021
- कब होगा बंद - 11 नवंबर 2021
- कब होगा लिस्ट - 22 नवंबर 2021
- कितना होगा प्राइस बैंड - 1120-1180 रुपये
- एक लॉट - 12 शेयर्स
- मिनिमम कितना करना होगा निवेश - 14,160 रुपये
75 फीसदी हिस्सा होगा QIBs
आपको बता दें इस इश्यू में 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIBs) के लिए है. वहीं, 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशन बॉयर्स के लिए रखा गया है. वहीं, 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा जाएगा.
कितने शेयर्स की होगी बिक्री
Sapphire Foods Mauritius Ltd इस आईपीओ के जरिए करीब 55.69 लाख शेयर्स की बिक्री करेगी. इसके अलावा WWD Ruby Ltd 48.46 लाख शेयर्स बेचेगा और Amethyst Pvt. Ltd 39.62 लाख शेयर्स की बिक्री करेगा.
जानें किसकी है कितनी हिस्सेदारी
हिस्सेदारी की बात करें तो कंपनी में Sapphire Foods Mauritius की हिस्सेदारी 46.53 फीसदी है. इसके अलावा QSR Management Trust की करीब 5.96 फीसदी हिस्सेदारी है. WWD Ruby holds की इसमें करीब 18.79 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा Amethyst Pvt. Ltd has की हिस्सेदारी 6.67 फीसदी, AAJV Investment Trust की हिस्सेदारी 0.14 फीसदी और Edelweiss Crossover Opportunities Fund की हिस्सेदारी 6.83 फीसदी है.
कैसा है कंपनी का कारोबार?
कंपनी के करीब भारत, श्रीलंका और मालद्वीप में 437 रेस्टोरेंट हैं. इसके अलावा कंपनी KFC, Pizza Hut और Taco Bell के नाम से रेस्टोरेंट चलती है. कंपनी के लीड मैनेजर्स की बात करें तो वह JM Financial, BofA Securities, ICICI Securities और IIFL Securities हैं.
यह भी पढ़ें: