Saraswati Saree Depot Listing: आईपीओ बाजार में धूम मची हुई है और आज एक नई कंपनी ने शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री कर ली. सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड के शेयर आज बंपर लिस्टिंग गेन के साथ बाजार में लिस्ट हो गए हैं. बीएसई पर सरस्वती साड़ी डिपो का शेयर 200 रुपये पर लिस्ट हुआ है जबकि आईपीओ में इसके शेयरों का प्राइस 160 रुपये प्रति शेयर था. इस तरह निवेशकों को हर एक शेयर पर 40 रुपये का शानदार मुनाफा हासिल हुआ है और ये 25 फीसदी का लिस्टिंग गेन या प्रीमियम है.


NSE पर भी सरस्वती साड़ी डिपो की बंपर लिस्टिंग


सरस्वती साड़ी डिपो के शेयर एनएसई पर 194 रुपये पर लिस्ट हुए और ये 21.25 फीसदी का लिस्टिंग गेन है. 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले सरस्वती साड़ी डिपो के आईपीओ में 14 अगस्त तक निवेश करने का मौका था. इंवेस्टर्स के लिए 90 शेयरों या इसके गुणकों में बोली लगाने का अवसर था. इश्यू 14 अगस्त को बंद हुआ और आज 20 अगस्त को सुबह 10 बजे शेयरों की शानदार लिस्टिंग से निवेशक सिर्फ 5 दिन में मालामाल हो गए हैं.


सरस्वती साड़ी डिपो के IPO को मिला अच्छा रिस्पॉन्स


सरस्वती साड़ी डिपो के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. रिटेल निवेशकों ने सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ में 61.88 फीसदी सब्सक्रिप्शन कराया जबकि गैर-संस्थागत निवेशक-नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) सेगमेंट में 358.65 फीसदी सब्सक्रिप्शन रहा. गैर-संस्थागत निवेशकों के मुकाबले क्यूआईबी को उनके कोटे से 64.12 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिले.


आईपीओ के जरिए कुछ प्रमोटर्स ने बेचा हिस्सा


इश्यू के लिए प्राइस बैंड 152-160 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. आईपीओ में 35 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल या ओएफएस के जरिए की गई जबकि 65 लाख नए शेयरों को जारी किया गया. प्रमोटर्स तेजस, अमर, शेवकराम और सुजानदास दुल्हनी के शेयर बेचे गए हैं जिनमें से हर एक ने 700,200 इक्विटी शेयरों को ऑफर किया है. तुषार और निखिल दुल्हानी दोनों 350,100 इक्विटी शेयर बेच रहे हैं. आईपीओ में शेयरों की ब्रिकी के जरिए मिली रकम से कंपनी अपनी कॉरपोरेट और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करेगी. 


क्या करती है सरस्वती साड़ी डिपो


मुख्य रूप से साड़ी प्रोडक्शन बिजनेस की ये कंपनी अब महिलाओं के कपड़ों की विस्तृत रेंज की सप्लाई करती है. इनमें लहंगा, कुर्तियां, ड्रेस मैटिरियल और ब्लाउज पीस सहित बॉटम्स शामिल हैं. इसका हेडक्वार्टर कोल्हापुर में है और 1966 में इसकी स्थापना हुई थी. अब कंपनी ने सूरत, वाराणसी, मऊ, मदुरै, धर्मावरम, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे शहरों में पार्टनरशिप के जरिए मजबूत कारोबार फैला लिया है.


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: बाजार की मंगल शुरुआत, 80,700 के ऊपर सेंसेक्स-निफ्टी 24650 के करीब, Zomato में ब्लॉक डील