Ashsih Kacholia Increses Stake: सस्तासुंदर वेंचर्स  (Sastasundar Ventures) के शेयरों में मगंलवार को शानदार तेजी देखी गई. स्टॉक 5 फीसदी की उछाल के साथ 466.85 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है. सस्तासुंदर वेंचर्स के शेयरों में तेजी की वजह है बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया द्वारा शेयर में किया गया निवेश. 


आशीष कचोलिया ने सस्तासुंदर वेंचर्स में बढ़ाई हिस्सेदारी


आशीष कचोलिया ने बल्क डील में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सस्तासुंदर वेंचर्स के 2,25,000 शेयर खरीदे हैं. जिसके बाद शेयर 466.85 रुपये तक चला गया.  सस्तासुंदर वेंचर्स ऑनलाइन फार्मेसी और हेल्थकेयर सर्विसेज कंपनी है जिसमें आशीष कचोलिया की 1.04 फीसदी हिस्सेदारी है जो लगभग 3.3 लाख शेयर्स बनता है. 


सस्तासुंदर वेंचर्स का फ्लिपकार्ट से करार


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के बल्क डील डाटा के मुताबिक Microsec Vision Trust ने 2.25,000 शेयर 447 रुपये में बेचे हैं. आपको बता दें पिछले महीने सस्तासुंदर वेंचर्स ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट  के साथ करार किया है जिसमें  फ्लिपकार्ट हेल्थटेक सेक्टर में कदम रखने के लिये सस्तासुंदर वेंचर्स की सब्सिडियरी कंपनी सस्तासुंदर मार्केटप्लेस में हिस्सेदारी खरीदेगी.  


एक साल में 250 फीसदी का रिटर्न


2021 में सस्तासुंदर वेंचर्स के शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. एक साल में शेयर ने 250 फीसदी का रिटर्न दिया है. जुलाई से सितंबर की दूसरी तिमाही में कंपनी को 4.54 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. जबकि सेल्स 12.2 फीसदी बढ़कर 158.91 करोड़ रुपये रहा है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)